Mehndi Designs 2024
शादी हो या फिर कोई त्यौहार महिलाएं सभी त्यौहार या फिर शादी में मेहंदी ( Mehndi Designs 2024 ) लगवाना पसंद करती है मेहंदी आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाती है और अगर आप 2024 का शादी में मेहंदी डिजाइन लगवाने का सोच रहा है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ लेटेस्ट डिजाइन जो कि आपको देखते ही पसंद आएगी आपको सिंपल से लेकर डिजाइनर तक देखने को मिल जाएगी l
कोई भी खास त्योहार पर महिलाएं मेहंदी लगाती है मेहंदी के बिना पूरा सिंगार अधूरा है अगर आपके हाथ में मेहंदी नहीं है तो आपका लुक अच्छा नहीं आता है मेहदी का चलन वर्षो पहले से आ रहा है और समय के साथ साथ मेंहदी डिजाइन का भी चलन और बढ़ गया है, तो चलिए आपको कुछ बेहतरीन मेहंदी का डिजाइन दिखाते हैं l
- ब्राइडल मेहंदी डिज़ाइन
- फ्लोरल और जादुई डिज़ाइन
- मेहंदी के रंग की विभिन्नता डिज़ाइन
- राजस्थानी और आरबी डिज़ाइन्स
- एंटीक मेहंदी डिज़ाइन्स
- मोरपंख मेहंदी डिज़ाइन
- मेहंदी की ज्वेलरी डिज़ाइन
- महीन मेहंदी डिजाइंस
- झालर मेहंदी डिजाइंस
- सिंपल मंडला आर्ट मेहंदी
ब्राइडल मेहंदी डिज़ाइन
अगर आप कोई भी त्यौहार या फिर आपकी शादी होने वाली है तो आप इस तरह के ब्राइडल मेहंदी अपने हाथ पर लगवा सकते हैं इसमें आप दूल्हा का नाम और दुल्हन का नाम भी ऐड कर सकते हैं l इस तरह का डिजाइन जो होती है वह आप किसी भी त्यौहार पर लगा सकते हैं करवा चौथ हो या फिर तीज हो आप यह डिजाइन ट्राई कर सकते हैं एक बार अपने हाथों पर काफी सुंदर लगती है l
फ्लोरल और जादुई डिज़ाइन
अगर हम बात करें फ्लोर मेहंदी डिजाइन ( Mehndi Designs 2024 ) का तो आजकल काफी ट्रेंडिंग में चल रही है खासकर लड़कियां बहुत ही बनवाती है और बनने के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है l बहुत तरीके के आपको फ्लोर मेहंदी डिजाइन देखने का मिल जाएगी इस डिजाइन में बीच में फ्लावर और पत्ता का डिजाइन दिया गया है जो कि एकदम यूनिक लग रही है और इस तरह के फिंगर पर भी लगा सकते हैं l
मेहंदी के रंग की विभिन्नता डिज़ाइन
इस तरह का डिजाइन देखने में एकदम अलग लगती है और अगर आप किसी भी त्यौहार पर बनवाने का सोच रहे हैं तो आप इस तरह के मेहंदी बना सकते हैं, अपने हाथ पर बनाने में भी एकदम आसान है, और काफी सुंदर लग रही है l इसमें अलग-अलग तरीके के फ्लावर डिजाइन बनाया गया है आप इस तरह के डिजाइन आगे के हाथ या फिर पीछे के हाथ पर लगा सकते हैं l
Rede also…
Mehandi Design Stickers : अगर आपको भी मेंहदी लगानी नही आती तो ये ट्रिक अपनाए
राजस्थानी और आरबी डिज़ाइन्स
यह राजस्थानी मेहंदी लगभग पूरे देश की महिलाएं लगवाती है खासकर इस तरह के मेहंदी डिजाइन ( Mehndi Designs 2024 ) राजस्थानी महिलाएं अपने हाथ पर ज्यादा बनवाती है ब्राइडल भी अपने हाथ पर लगवा सकती है या फिर आप करवा चौथ पर भी बनवा सकते हैं l
एंटीक मेहंदी डिज़ाइन्स
एंटीक मेंहदी डिजाइन ( Mehndi Designs 2024 ) का आजकल काफी फैशन चल रहा है और लड़कियों को इस तरह का मेहंदी बहुत ही पसंद आती है यह पूरा भरा हुआ डिजाइन होता है इसमें आपको और डिजाइन देखने को मिल जाएगी अगर आपको इस तरह का डिजाइन पसंद है तो अपने हाथों पर एक बार जरूर लगाएं, काफी प्यारी लगती है l
मोरपंख मेहंदी डिज़ाइन
अगर आप बैक हैंड पर एकदम सिंपल मेहंदी ( Mehndi Designs 2024 ) लगाना चाहते हैं, तो आप इस तरह के मोर पंख मेहंदी डिजाइन लगवा सकते हैं यह बनाने में एकदम आसान होती है अगर आपके पूरे हाथ में इस तरह का डिजाइन बनाना है तो आप पूरे हाथ में ही बना सकते हैं और आप इसे फ्रंट हाथ पर भी लगा सकते हैं l
मेहंदी की ज्वेलरी डिज़ाइन
अगर हम बात करें मेहंदी की ज्वेलरी डिजाइन ( Mehndi Designs 2024 ) की तो आजकल इस तरह के लिए काफी ज्यादा चल रही है यह देखने में काफी आकर्षक लगती है और यह डिजाइन बनने के बाद बहुत ही सुंदर लगती है तो अपने हाथों पर ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन एक बार जरूर बनवाएं आप किसी भी शादी के लिए इस तरह का मेहंदी लगा सकते हैं l
महीन मेहंदी डिजाइंस
महीन मेहंदी डिजाइन ( Mehndi Designs 2024 ) काफी सुंदर लगती है और इसमें छोटा-छोटा एकदम डिजाइन दिया गया होता है बहुत ही प्यारी लगती है इसे आप बैक हैंड फ्रंट हैंड सभी पर लगा सकते हैं l महीन मेहंदी डिजाइन देखने में काफी सुंदर लगती है इसमें जितना हो सके छोटा से छोटा डिजाइन दिया जाता है l
झालर मेहंदी डिजाइंस
अगर आपको इस तरह का डिजाइन ( Mehndi Designs 2024 ) पसंद है, तो आप इस तरह के डिजाइन अपने हाथ पर लगा सकते हैं, एकदम यूनिक लगती है महिलाएं एवं लड़कियां दोनों इस तरह के डिजाइन अपने हाथ पर बनवाती है l
सिंपल मंडला आर्ट मेहंदी
सिंपल मंडल मेहंदी डिजाइन ( Mehndi Designs 2024 ) का आज कल काफी फैशन चल रहा है आप इसे बच्चों के हाथ पर भी लगा सकते हैं यह आप सिर्फ बीच हाथ के पूरे बीच में लगाना है तो आप इस तरह के मंडला मेहंदी लगा सकते हैं यह बहुत ही सुंदर लगती है इसका ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है तो आप कभी भी इस तरह के मेहंदी लगा सकते हैं आप इसे आगे हाथ के और पीछे के हाथ में भी बना सकते हैं दोनों तरफ से इस तरह के काफी यूनिक लगती l
Mehndi Designs 2024: हम आपके साथ मेहंदी के एकदम खूबसूरत डिजाइन शेयर किया है, ताकि आप भी किसी त्योहार या फिर कोई पार्टी में के लिए इस तरह के मेहंदी डिजाइन लगा सके हम आपके साथ 10 तरीके के मेहंदी डिजाइन शेयर किए हैं आजकल इसका काफी फैशन चल रहा है महिलाएं लड़कियां दोनों ही इस तरह के डिजाइन लगती है अगर आपकी शादी होने वाली है या फिर अपके घर में किसी की शादी है तो आप इस तरह के में डिजाइन अपने हाथ पर लगा सकते है l
हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए जुड़े रहे धन्यवाद 🙏
all image credit youtube