Mehndi design photo full hand
करवा चौथ पर यदि आप अपने फुल हाथों पर मेहंदी लगाने का सोच रहे हैं और आपको डिजाइन समझ में नहीं आ रहा कि कौन सा डिजाइन लगाएं तो यहां पर हम आपके लिए करवा चौथ स्पेशल मेहंदी की डिजाइन लेकर आए हैं मेहंदी के फैंसी डिज़ाइन जिसे आप आसानी से अपने हाथों पर लगा सकते हैं, त्योहार के लुक को कंप्लीट करने के लिए यह फुल हैंड मेहंदी के डिजाइन काफी है |
Mehndi design photo
इस बार करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को है और यानी कि रविवार के दिन करवा चौथ के त्योहार और महिलाएं एक दिन पहले ही अपने हाथों पर मेहंदी लगाती है तो आप शनिवार के दिन मेहंदी को लगा सकते हैं और यह डिजाइन पूरे हाथों पर लगा सकते हैं क्योंकि कोई सा भी शुभ अवसर पर पहले मेहंदी लगाई जाती है लेकिन जब भी हम लगाने या फिर लगवाने बैठे तो अच्छे डिजाइन काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिल पाता है और ऐसे में आप पहले से इस तरह के मेहंदी को डिजाइन को सेलेक्ट करके रख सकते हैं ताकि उसे समय आपको ज्यादा परेशानी ना हो तो लिए इन डिजाइन को आप देखते हैं ?
stylish full hand mehndi design
करवा चौथ पर सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखती है और साथ में सोलह श्रृंगार भी करती है और मेहंदी लगाना तो आम बात है तो आप इस करवा चौथ पर स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन लगाने का सोच रहे हैं तो आप ट्रेंडी डिजाइन को अपने हाथों पर लगा सकते हैं, यह आपको यूनिक और हट के लुक देगी |
Full hand mehndi design New
बात की जाए अगर न्यू मेहंदी डिजाइन की तो आजकल इस तरह के नए डिजाइन कई तरह के कस्टमाइज किया जाता है और अगर आप भी मेहंदी लगाना पसंद करती है तो आप इसलिए इस को ट्राई कर सकते हैं या मेहंदी कुछ लेटेस्ट और यूनिक डिजाइन है जिन्हें आप वेडिंग सीजन से लेकर त्योहार पर ट्राई कर सकते हैं यह डिजाइन आप बैक और फ्रंट दोनों हाथों पर लगा सकते हैं काफी सुंदर लगती है |
Back hand mehndi design
देखने में यह डिजाइन जितना खूबसूरत नजर आ रहा है लगने के बाद यह मेहंदी डिजाइन और भी खूबसूरत लगती है यह उंगलियों और हाथों पर बनाया गया है आप मेहंदी की डिजाइन को ट्राई करें हर महिलाएं के हाथ खूबसूरत के साथ स्टाइलिश भी है |
Read more…
- Stylish teej mehndi designs: हरितालिका तीज त्यौहार पर हाथों पर लगाए यह मेहंदी की 7+ डिजाइन ||
- Easy dulhan mehndi design full hand: होने वाली दुल्हन के लिए 10 मेहंदी की लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन
Mehndi design 2024
अभी के त्यौहार के सीजन में कई तरह के डिजाइन है जो की चलन में है और बात करे कुछ नया और बारीक डिजाईन की तो आप इस तरह के डिजाइन को बनवा सकते हैं इसमें कमल का फूल बनाया गया है, बीच में कमल के बहुत ही प्यारी और यूनिक डिजाइन है आप सिर्फ यह बीच का जो डिजाइन बनाया गया वह भी बना सकते हैं यदि आपके पास समय कम है, तो और इसमें पूरे हाथ में बनाया गया है और कमल का फूल से बहुत बारीकी की तरह से डिजाइन बनाया गया है जो की बहुत सुंदर लग रही है और इस तरह की जाली वाली डिजाइन की बात करें तो आजकल काफी फैशन है |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह मेहंदी के डिजाइन ( Mehndi design photo full hand ) आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर कर दे ताकि वह भी इस डिजाइन को देख सके और आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं यह डिज़ाइन कैसी लगी इसी तरह की और सारे डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
Image credit ( the_allure_ink insta )