Mehandi ki designs
मेहंदी भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा है, और खास तौर पर मेहंदी को शादी और त्योहार और खुशी के मौके पर लगाया जाता है और यह न सिर्फ सुंदरता को बढ़ाती है बल्कि यह त्यौहार को की खुशी में चार चांद लग जाते हैं और आजकल आपको मेहंदी की कई सारे खूबसूरत डिजाइन ( Mehandi ki design ) देखने को मिल जाएंगे और हर किसी कुछ ना कुछ नया और खास डिजाइन तलाश रहती है तो हम आपके लिए यहां पर कुछ आसान सुंदर मेहंदी के डिजाइन दिखाएंगे जो कि आप अपने हाथों पर बना सकती हैं
यह मेहंदी की डिजाइंस ( Mehandi ki design ) को आप आने वाले त्योहार या फिर कोई सा खास ओकेजन पर अपने हाथों पर लगा सकते हैं और यह मेहंदी काफी सिंपल है जो की हाथों पर बेहद सुंदर दिखती है खासकर लड़कियों को इस तरह के लिए काफी पसंद आती है तो आप भी एक बार इस तरीके के डिजाइन को जरूर ट्राई करें |
ईजी सिंपल मेहंदी डिजाइन
अगर आप चाहते हैं, मेहंदी लगाना लेकिन आपके पास भरा हुआ डिजाइन लगाने का समय नहीं है तो आप ही इजी और सिंपल डिजाइन को लगा सकते हैं यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है यह डिजाइन सिंपल और सुंदर है जो की काफी कम समय बन जाते हैं कुछ इस प्रकार के आसान डिजाइन है जिसमें फूल और पत्तियों को बनाए गए हैं और काफी प्यारा सा या पीछे बैक और फ्रंट दोनों हाथों पर लगा सकते हैं |
अरेबिक डिजाइन मेहंदी
अरेबिक मेहंदी की डिजाइन ( Mehandi ki design ) हमेशा ही फेमस रहते हैं तो अपने हाथों पर कुछ इस प्रकार के डिजाइन को लगा सकते हैं यह काफी अच्छी दिखता है और अरबी मेहंदी की खास बात यह होती है कि इसमें ज्यादातर फूल और पत्तों से पैटर्न बनाए जाते हैं जो की काफी प्यारी और यूनिक लगती है इसमें आपको कई सारे विकल्प मिल जाएंगे तो आप कोई सा भी डिजाइन को अपने हाथों पर आ सकती है, और
खासकर जिसके लंबे हाथ है वह भी अपने हाथों पर लगा सकती है, यह आपके हाथों की सुंदरता और शोभा बढ़ा देगी यह डिजाइन ( Mehandi ki design ) खास शादी या फिर त्यौहार जैसी मौके पर आप अपने हाथों पर लगा सकते हैं |
Read more……
ज्वेलरी स्टाइल मेंहदी
ज्वेलरी मेहंदी जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें जैसे की ज्वेलरी वाली लुक हो तो आप भी कुछ इस प्रकार का ज्वेलरी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं यह बेहद आकर्षक दिखता है इस डिजाइन में फूल पत्तियों और बेल होती है जो की हाथों और पैरों पर भी बनाया जाता है और कुछ इस प्रकार की डिजाइन है आने वाली शादी में आप अपने हाथों पर लगा सकते हैं या फिर यह दूसरे वाले डिजाइन दुल्हन भी अपने हाथों पर लगवा सकती है यह थोड़ा भरा हुआ डिजाइन है देखने में काफी यूनिक और आकर्षक लग रहे हैं और इसमें छोटे-छोटे पैटर्न को बनाकर काफी प्यारा सा फूल को बनाया गया है |
समाप्ति
मेहंदी की डिजाइन हर लड़कियों महिलाओं के खूबसूरती में चार चांद लगा देती है और चाहे वह स्टाइलिश में दिख रही हो या फिर सिंपल तो कुछ इस प्रकार के मेहंदी डिजाइन ओकेजन के हिसाब से मेहंदी डिजाइन को पसंद किया जाता है तो आप भी अपने हाथों को आकर्षक और सुंदर दिखने के लिए कुछ यह डिजाइन को ट्राई कर सकती है,
उम्मीद है कि यह मेहंदी डिजाइन इन आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह मेहंदी डिजाइन पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर करना बिल्कुल ना भूलें और आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट सेक्शन में साझा कर सकते हैं, इस तरीके के और सारे मेहंदी की डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे हैं बहुत-बहुत धन्यवाद