karwa chauth mehndi design
अगर आप भी कर रहे हैं इस बार करवा चौथ और हाथों पर मेहंदी ( karwa chauth mehndi design ) लगाने के लिए डिजाइन तलाश कर रहे हैं, तो यहां पर हम आपको कुछ ट्रेडिंग डिजाइन दिखाएंगे जिसे आप इस करवा चौथ की खास मौके पर अपने हाथों पर रचा सकते हैं और यह डिजाइन ना आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगी बल्कि साथ ही आपकी करवा चौथ लुक को चार चांद लगा देगी और हर कोई डिज़ाइन को देखकर आपकी तारीफ करेंगे |
Mehndi design
करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिला अपने पति के लंबी उम्र के लिए करती है जो कि बिना जल अन्य ग्रहण किया इस व्रत को रखती है और साथ ही रात में चांद को देखने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर इस व्रत को खोलती है, और करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार के साथ ही मेहंदी को भी अपने हाथों में लगती है और साथ ही करवा चौथ में मेहंदी लगाने का बहुत ही खास महत्व होता है तो
आप करवा चौथ से 1 दिन पहले अपने हाथों पर मेहंदी को लगा सकते हैं, इस बार करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा और आप सोच रहे अपने लिए सुंदर और स्टाइलिश मेहंदी के डिजाइन जो कि आपको सबसे अलग दिखाएं तो इन डिजाइन पर एक नजर जरूर डालें ?
करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाइन
बैंक हाथों के लिए यह करवा चौथ स्पेशल डिजाइन काफी आजकल महिलाओं को पसंद आ रही है, और इसमें करवा चौथ लिखा गया है और साथ ही महिला चांद को देख रही है छलनी से और बहुत ही प्यारा सा पैटर्न बनाया गया है और यह बैक हाथों के लिए एकदम परफेक्ट डिजाइन है |
सुंदर मेहंदी डिजाइन
सुहागिन महिलाएं अपने लिए सुंदर डिजाइन ( karwa chauth mehndi design ) तलाश कर रही है तो यह डिजाइन एकदम परफेक्ट है इस तरीके से आप हथेली पर दूल्हा दुल्हन को बनवा सकते हैं और यह आपको सबसे अलग और हटके दिखाएंगे और हाथों पर काफी सुंदर लगने वाली है |
दुल्हन मेहंदी डिजाइन
शादी के बाद आपकी पहले करवा चौथ कर रहे हैं, और चाहते हैं बहुत ही अच्छे और धूमधाम के साथ मनाए तो आपके लिए दुल्हन स्पेशल मेहंदी की डिजाइन है इस डिजाइन को अपने हाथों पर जरूर बनाए, और इसमें खास बात यह है कि इसमें चांद के साथ ही पति-पत्नी का फोटो बनाया गया है और साथ ही हाथों पर करवा चौथ लिखा गया है, और चांद भी डिजाइन में दर्शाया गया है |
थाली डिजाइन मेहंदी
इस डिजाइन में महिला अपने हाथों में थाली लिए हुए हैं, और साथ ही पेड़ और पक्षियों बनाया गया और पेड़ के ऊपर से चांद बनाया गया है क्योंकि काफी प्यारी लग रही है और यह फिंगर पर पूरा भरा हुआ डिजाइन है इस तरह का डिजाइन होती है वह देखने में लगती है बहुत समय लगेगा लेकिन अगर आप इस अच्छे से डिजाइन को देखते हैं तो आप काफी आसानी तरीके से बना सकते हैं |
चांद को देखते हुए डिजाइन
करवा चौथ में चांद को देखते हुए डिजाइन को अपने हाथों में बनवाए इसमें करवा के साथ चांद बनाया गया है और साथ ही महिला चांद को देख रही है, चांद से और एक हाथों में थाली लिए हुए हैं, जो की काफी प्यारा सा डिजाइन बनाया गया है |
Read more….
- Karwa Chauth Saree Colour: करवा चौथ पर पहने इस 5 रंग की साड़ी से मजबूत होंगे वैवाहिक संबंध
- Dhanteras 2024: धनतेरस को क्या खरीदना चाहिए , धनतेरस पर सोने-चांदी के अलावा ये वस्तुएं खरीदना शुभ है
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
बैक हाथों के लिए सिंपल डिजाइन खोज रहे हैं और चाहते हैं सिंपल में देखने में स्टाइलिश लगे और बनाने में आसान हो तो इस तरह के लिए ना आपके लिए परफेक्ट हो सकती है खास कर इस तरह के लिए लड़कियों को बहुत ही पसंद आ रही है, इस में कमल का फूल बनाया गया है और साथ ही बीच में चोकार बनाकर चांद को बनाया गया है जो की यूनिक डिजाइन लग रही है और फिंगर में पूरा भरा हुआ डिजाइन है |
ट्रेडिशनल करवा चौथ मेहंदी डिजाइन
कभी भी कोई फेस्टिवल हो हमेशा ही सबसे पहले दिमाग में यही आता है कि कोई ट्रेडिशनल सा डिजाइन अपने हाथों में लगाएं क्योंकि त्योहार पर ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन ( karwa chauth mehndi design ) लगाना काफी शुभ भी माना जाता है तो आप इस करवा चौथ पर इस तरीके के ट्रेडिशनल मेहंदी को अपने हाथों पर लगा सकते हैं और इसमें बहुत ही प्यारा सा पैटर्न बनाया गया है, दो महिलाएं चांद को देख रही है |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है, कि यह करवा चौथ स्पेशल मेहंदी की डिजाइन ( karwa chauth mehndi design ) आपको पसंद आई होगी और यदि आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड में जरूर शेयर कर दे और साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं इसी तरीके के और सारे डिजाइंस को देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Image credit payal_mehendi_art insta / )