Karwa chauth mehndi design 2024
करवा चौथ के खास अवसर पर अगर आप भी अपने लिए मेहंदी की लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन ( Karwa chauth mehndi design 2024 ) तलाश कर रहे हैं ताकि आप अपने हाथों पर लगा सके तो आज हम आपको यूनिक मेहंदी के डिजाइन दिखाएंगे जिसे आप जरूर ट्राई कर सकते हैं और यह मेहंदी की डिजाइन करवा चौथ स्पेशल है जो कि आप इस करवा चौथ पर अपने हाथों पर लगा सकते हैं, यह मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए काफी है और करवा चौथ लुक चार चांद लगा देगी |
Karwa chauth mehndi
इस साल ( 2024 ) करवा चौथ का त्यौहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इस त्यौहार का इंतजार सुहागन महिलाएं बड़ी ही बेसब्री के साथ करती है और साथ ही तैयारी में जुट जाती है और इस त्यौहार पर सोलह श्रृंगार करती है और साथ ही करवा चौथ के 1 दिन पहले महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी के अलग-अलग डिजाइन रचती है और ऐसे भी आप इस खास मौके पर यूनिक मेहंदी की डिजाइन इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाएंगे जिसे लगाने के बाद आपके हाथों की न सिर्फ सुंदरता बढ़ेगी बल्कि देखने वाले भी देखते रह जाएंगे इस डिजाइन को |
करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाइन
करवा चौथ की खास मौके पर आप इस तरह के मेहंदी के लिए अपने हाथों बनवा सकते हैं और इस डिजाइन दर्शाया गया है, कि महिलाएं चांद को छलनी से देख रही है और साथ ही हाथी का पैटर्न बनाया गया है जो की डिजाइन यूनिक है और उंगलियों पर कमल का फूल बनाया गया है जो कि आपके हाथों की सुंदरता बढ़ाएगी |
सिंपल बैक साइड मेहंदी डिजाइन
बैंक हाथों के लिए सिंपल और ट्रेंडी डिजाइन तलाश कर रहे हैं तो आप इस तरीके के डिजाइन अपने हाथों पर बनवा सकते हैं और यह काफी यूनिक है और साथ ही पूरे फिंगर को जाली पैटर्न में बनाया गया है और इसमें झूमर की तरह पैटर्न बनाया गया है जो कि आपके हाथों को सुंदरता बढ़ाने के लिए काफी है यह पैटर्न |
मेहंदी डिजाइन करवा चौथ
करवा चौथ के लिए यह डिजाइन खास क्यों है और अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है तो इस डिजाइन में मंदिर का पैटर्न के साथ ही बीच में लिखा गया है हाथों में पूजा की थाली करवा चौथ की यह प्रसिद्ध गाने के कुछ लाइनों को के डिजाइन में लिखा गया है और साथ ही फिंगर पर कुछ जाली का पैटर्न तो कुछ फ्लावर का पैटर्न बनाया गया है, और हाथों पर कलश और छलनी का पैटर्न बनाया गया है जो की सबसे यूनिक लग रही है |
इसे भी पढ़ें:
- Mehndi design photo full hand: इस करवा चौथ पर हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी
- Easy Jewellery mehndi design: बहुत ट्रेंड में है यह 6 यूनिक ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन, देखे यह डिजाइंस
हाथी पैटर्न मेहंदी डिजाइन
करवा चौथ के इस मौके पर अगर आपको भरा हुआ डिजाइन पसंद नहीं है और चाहते कुछ यूनिक हथेलियां पर डिजाइन बनाना तो आप इस तरीके के हाथी पैटर्न में डिजाइन को बना सकते हैं और इसमें उंगली पूरा भरा गया है और बीच में पैटर्न कमल का दिया गया है जो कि आपको हर लगभग डिजाइन में कमल का पैटर्न देखने को मिल जाएगी क्योंकि यह काफी अच्छे लगते हैं और साथ इसमें तीन हाथी का पैटर्न बनाया गया है, साथ ही जाल पैटर्न में डिजाइन को कंप्लीट किया गया है |
पति को देखते हुए डिजाइन
इस दोनों डिजाइन के आप अपने दोनों हाथों पर लगवाएं देखने वाली आपकी तारीफ करेंगे इस डिजाइन में छलनी से पति को देखते हुए डिजाइन बनाया गया है और साथ ही ऊपर पेड़ और पक्षियों का चित्र बनाया गया है और उसी में चांद के पैटर्न से कंप्लीट किया गया है और दोनों ही पैटर्न काफी सुंदर है करवा चौथ के लिए तो एकदम परफेक्ट डिजाइन है |
यूनिक मेहंदी डिजाइन
छोटे हाथों के लिए मेहंदी डिजाइन परफेक्ट है और यह डिजाइन जालीदार पैटर्न में है और साथ ही तीन फूलों से साथ ही पत्तियां बनाया गया है और फिंगर पर जालीदार पैटर्न है जालीदार पैटर्न भी काफी सुंदर लगते हैं और यह ऐसा डिजाइन है जिसे बनाने में आपको बिल्कुल भी ज्यादा समय नहीं लगने वाला है तो यह भी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है |
मोर वाली डिजाइन मेहंदी
पिछले कुछ सालों से मोर वाले पैटर्न का काफी चलन है और शादी विवाह हो या फिर कोई सा भी त्यौहार इस तरह के डिजाइन को काफी महिलाएं बनवाती है, इसमें आपको अलग-अलग यूनिक डिजाइन देखने को मिल जाएगी और साथ ही करवा चौथ पर भी महिला इस तरह डिजाइन को काफी पसंद करती है तो आप अपने लिए इस तरह के मोर वाले डिजाइन को सेलेक्ट कर सकते हैं और यह यूनिक इसलिए है क्योंकि इसमें टेंपल का पैटर्न में मोर को बनाया गया है त्योहार के लिए इस तरह के डिजाइन काफी अच्छी होती है |
निष्कर्ष
तो यह थी कुछ करवा चौथ स्पेशल मेहंदी की डिजाइन ( Karwa chauth mehndi design 2024 ) और हमें उम्मीद है कि यह डिजाइन आपको जरूर पसंद आई होगी इस करवा चौथ पर जरूर ट्राई करना चाहेंगे और यदि आपको यह डिजाइन पसंद आए तो फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे ताकि वह भी डिजाइन को देख सके और आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Image credit srushti_mehndi / insta)