karva chauth chuda design
करवा चौथ पर पहनने के लिए चूड़ा खरीदने का सोच रही है, और समझ में नहीं आ रहा है कि कैसा डिजाइन ले तो हम आपके लिए ऐसे डिजाइन लेकर आए हैं जो कि हर साड़ी के साथ आसानी से मेचिंग हो जाएगी और अगर आप इस तरह के चूड़ा को खरीदते हैं तो हर ओकेजन के हिसाब से पहन सकते हैं और यह चूड़ा आपके करवा चौथ के लुक को एनहांस करेंगे और साथ इस तरह के ट्रेडिशनल चूड़ा डिजाइन ( karva chauth chuda design ) आजकल काफी फैशन में चल रही है, जिसे आप जरूर ट्राई कर सकते हैं |
chuda design
करवा चौथ का इंतजार महिलाएं बड़ी बेसब्री के साथ करती है और कई दिनों पहले से तैयारी शुरू कर देती है पूजा के समान से लेकर सिंगर तक और साथ ही नई ज्वेलरी भी खरीदती है, इस बार करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को है और यदि आप भी इस खास मौके पर पहनने के लिए चूड़ा खरीदने का सोच रहे हैं, तो यहां पर हम आपके लिए कुछ आईडिया लेकर आए हैं और इस तरह के चूड़ा डिजाइन बेहद खूबसूरत लगती है और इसे आप शादी से लेकर त्योहार पर आसानी से पहन सकते हैं |
करवा चौथ चूड़ा डिजाइन
अगर आप इस करवा चौथ का लाल ,ग्रीन और पीला मिक्स वाली साड़ी पहन रहे हैं और उसके लिए चूड़ी खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एकदम परफेक्ट होगी यह काफी शानदार है, लगभग हर साड़ी के साथ आसानी से मेचिंग हो जाती है और नई नवेली दुल्हन पहली बार करवा चौथ कर रहे हैं तो इस तरह का चूड़ा को जरूर ट्राई करें यह काफी शानदार लगते हैं |
न्यू फैंसी चूड़ा डिजाइन
अभी मार्केट में नए-नए तरह के कंगन और बैंगल्स आ रहे हैं और इसमें से आजकल इस तरह के फैंसी काफी ट्रेंडिंग में चल रही है इसे आप किसी चूड़ी के साथ मिक्स एंड मैच करके पहन सकते हैं, और यह मल्टी कलर में है जिसे आप हर कलर के आउटफिट के साथ आसानी से मैच करके पहन सकते हैं और खास बात यह है कि आप चाहे तो सिर्फ इसमें जो कंगन दिया गया है उसे भी किसी भी बैंगल्स के साथ मैचिंग करके पहन सकते हैं |
चूड़ा डिजाइन डिजाइनर
त्योहार चाहे कोई भी हो सबसे पहले महिलाएं अपने लिए लाल कलर की चूड़ी खरीदती है चाहे वह बैंगल्स हो या फिर चूड़ा और बात यदि की जाए करवा चौथ पर तो अधिकतर महिलाएं लाल साड़ी पहनती है तो उनके लिए इस तरह के चूड़ा डिजाइन काफी शानदार है यह गोल्डन और रेड के कलर कांबिनेशन में है जो की काफी अच्छी लग रही है |
Read more…
- Mehndi design photo full hand: इस करवा चौथ पर हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी
chura design latest: हरितालिका तीज त्यौहार पर पहने ये 10 चूड़ा की लेटेस्ट डिजाइन
स्टाइलिश चूड़ा डिजाइन ( karva chauth chuda design )
लड़कियों से लेकर महिलाओं के बीच इस तरह के पर्ल बैंगल्स काफी फैशन में चल रही है और इसे आप किसी भी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकते हैं या फिर आप सूट या अनारकली सूट के साथ भी मैच करके पहन सकते हैं यह आपको सबसे ज्यादा अच्छी के और यूनिक लुक देती है |
सिम्पल चूड़ा डिजाइन
बात की जाए सिंपल की तो यह ऐसी डिजाइन है जिसे दुल्हन शादी में भी पहनती है और शादी के बाद भी इस तरह के पहनती है इसमें बीच में प्लेन होती है और साइड में कंगन होते हो गोल्डन वर्क में या फिर कुंदन वर्क में इसका कंगन होती है जो की काफी अच्छे लगते हैं होने वाली दुल्हन अपने लिए भी इस तरह के सिंपल चूड़ा डिजाइन को खरीद सकती है और यह आपको हर त्यौहार लूक को कंप्लीट करने के लिए चूड़ा डिजाइन काफी है |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है, कि यह करवा चौथ स्पेशल चूड़ा डिजाइन आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपके डिजाइन पसंद है तो अपनी फैमिली और फ्रेंड में जरूर शेयर करें साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं इसी तरह के और सारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||