Kadhai Cleaning tips
महिलाओं को घर की साफ सफाई से लेकर बर्तन को चमकाने तक कि यह डेली का काम है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कड़ाही काली पड़ ( Kadhai Cleaning tips ) जाती है और उसे साफ करना चुनौती से कम नहीं लगता और खास तौर पर जब कड़ाही पर गहरा काला होती है कुछ भी बनाते हैं तो जल जाते हैं तो ऐसे कड़ाही काले हो जाते हैं तो ऐसे हम आपको कुछ टिप्स बताइए जिससे कड़ाही को फिर से नए जैसे चमक सकते हैं |
cleaning tips
यह समस्या एक आप समस्या है जो कि घर घर में होती है और खास और यह समस्या जब आती है जब कोई त्यौहार या फिर कोई ओकेजन हो और पूरी, पकोड़ा जैसी को तलते हैं और ज्यादातर गैस पर कढ़ाई अधिक समय तक रहने से कड़ाही की सतह होती है वह काली पड़ जाती है और उसे साफ करें बहुत ही अधिक मेहनत लगते हैं लेकिन आपको चिंता करें कि बिल्कुल भी जरूरत है क्योंकि हम आपको कुछ आसान ट्रिक बताइए जिससे आप कढ़ाई को नए जैसा चमक सकते हैं |
कड़ाही को साफ करने के लिए जरूरी चीजें
इस टिप्स को फॉलो करने के लिए आपको कुछ जरूर सामग्री की जरूरत होगी और वैसे यह चीज आपके किचन में मौजूद है और इस चीजों से कढ़ाई को नए जैसा आप चमका सकती है और यह कुछ चीज है जरूरी |
- नमक
- फ्रूट सॉल्ट (जैसे ईनो)
- अखबार
- सिरका (विनेगर)
- गर्म पानी
कड़ाही को उल्टा रखें
कढ़ाई को साफ ( Kadhai Cleaning tips ) करने के लिए सबसे पहले कढ़ाई को उल्टा करके सिंक में रख दे ताकि वह अच्छा से साफ हो सके जो की सबसे ज्यादा काला पड़ गया है |
नमक और फ्रूट सॉल्ट डालें
अब कढ़ाई पर पर्याप्त मात्रा में नमक को डालें फिर ऊपर से ईनो या फिर फ्रूट सॉल्ट को छिलके और यह कालेपन को काम करने में आपकी मदद करेंगे |
अखबार से ढकें
अब कोई सा भी अखबार का लें और अखबार को ऊपर से पूरी तरह से ढक डी और यह आप यह प्रकिया कालापन को हटाने की काम करेंगे जिसे कढ़ाई की कालापन जल्दी और आसानी से छूट जाएगी |
विनेगर डालें और इंतजार करें
अब अखबार के ऊपर से थोड़ा सा विनेगर डालें और विनेगर डालने का 10 मिनट तक कड़ाही को ऐसे ही छोड़ दे विनेगर में एसिड मौजूद होता है जो की कालेपन को घोलने में आपकी मदद करता है |
गर्म पानी डालें और रगड़ें
तकरीबन 10 से 15 मिनट के बाद कड़ाही के ऊपर से गर्म पानी डालें और अखबार को हटा दे और अब इसके बाद कोई सा भी एक स्पंज और dishwash डालकर कड़ाही को हल्के हाथों से रगड़े और ऐसा करने से कड़ाही फिर से चमकते नए जैसा चमक जाएंगे|
Read more……
लोहे की कड़ाही में जंग से बचने के लिए टिप्स
लोहे की कढ़ाई में जंग लगने की चांस सबसे ज्यादा होती है तो आप इसके लिए अगर लोहे का कड़ाही इस्तेमाल करते हैं तो कढ़ाई को साफ करने के तुरंत बाद सुखना बिल्कुल ना भूले और कड़ाही में तेल लगा कर रखें ताकि कढ़ाई पर जल्दी से जंग भी ना लगे और लोहे की कढ़ाई का इस्तेमाल करते हैं तो साबुन से बिल्कुल भी डाल दे इस कढ़ाई को आप सिर्फ गर्म पानी से धोकर सूखने के लिए रख दे और ऐसा करने से कड़ाही की क्वालिटी बनी रहेगी साथ ही कड़ाही जल्दी खराब भी नहीं होगी |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह टिप्स आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर अवश्य साझा करें इसी तरीके के और सारे लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||