Jhumka design for wedding
यदि आप भी अपने लिए डिजाइनर झुमका खोज रही है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ वेडिंग सीजन स्पेशल झुमका के डिजाइन ( Jhumka design for wedding ) दिखाएंगे जो कि आप किसी भी शादी और पार्टी में स्टाइल करके जा सकते हैं और यह झुमका भी काफी फैशन में चल रहे हैं, तो झुमका खरीदने जा रहे हैं तो एक नजर इस पर जरूर डालें काफी फैशनेबल और यूनिक डिजाइन है |
Jhumka design
सीजन चाहे कोई भी हो हम शॉपिंग करना हम लड़कियां बहुत ही पसंद करते हैं और डिजाइनर कपड़े से लेकर फुटवियर तक के लिए हम बाजार में अच्छे से एक्सप्लोर करते हैं ताकि हमें बेस्ट समान मिल सके और हम लड़कियां सबसे ज्यादा इयरिंग्स खरीदना पसंद करते को जो कि हमारी लुक में जान डालने के लिए काफी होती है और फिर चाहे सिंपल हो या फिर डिजाइनर एक अच्छा इयरिंग्स को होना बहुत ही जरूरी होता है
और बाजार में आपको एक से बढ़कर एक फैंसी रिंग आसानी से मिल जाएंगे लेकिन जब झुमके तो आपको बाजार में आर्टिफिशियल से लेकर गोल्ड तक मिल जाएंगे लेकिन अगर आप इस तरह के झुमके के लेते हैं तो यह आपके लुक में जान डाल देगी
Lovely Jhumka design
यह लवली झुमका का रंग भी बहुत ही खूबसूरत है और इसे आप शादी या फिर पार्टी में पहनने के लिए ले सकती है यह आपको क्लासिक लुक देता है और बाजार में आपको इनमें बड़ी वैरायटी भी देखने को मिल जाएगी और साथ ही आप इस आर्डर करके ऑनलाइन से भी मंगा सकते हैं या इन्हें बाजार में भी खरीद सकते हैं साथ ही इस तरह के झुमके को आप सारे के अलावा सलवार सूट के साथ साड़ी के साथ भी आसानी से पहन सकते हैं |
Jhumka for this wedding season
हल्दी या फिर वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए आप ले सकते हैं यह झुमका डिजाइन काफी प्यार झुमका डिजाइन है और अभी इसका चलन भी काफी है तो यह झुमका क्यों भी आप ले सकते हैं यह को पर्ल में है साथ ही यह वाले झुमके आपको एक बेहतरीन लुक देंगे आप कोई से फंक्शन स्टाइल के लिए आप इस तरह के झुमके को ले सकते हैं |
Cute Floral jhumka
अगर आप कुछ यूनिक और सिंपल झुमका डिजाइन तलाश कर रही है तो यह क्यूट फ्लोर झुमका आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है बाजार में आपको आसानी से मिल जाएंगे और यह आपको मात्र ₹100 से 200 के बीच में मिल जाएंगे यह छोटी झुमकी है जो की काफी अच्छी लग रही है और खास तौर पर अगर आप कोई प्लेन आउटफिट पहन रहे तो आप इस क्यूट फ्लोर झुमका को पहन सकते हैं यह आपके लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन है |
Read more……
- Black Earrings for women: ब्लैक इयरिंग्स की यह 20 सुंदर और आकर्षक डिजाइन आपको रॉयल दिखाएगी|
- Stylish mehndi design: करवा चौथ के लिए 7 सरल मेहंदी डिजाइन,अपने खास दिन को बनाएं और भी खास
Kundan Chand Bali Earrings
कुंदन वर्क का फैशन कभी खत्म नहीं होता है इसका ट्रेंड हमेशा ही बना ही रहता है तो फिर हल्दी फंक्शन के लिए आप यह कुंदन चांद वाली इयरिंग्स को ले सकते हैं यह कुंदन चांद झुमका आपको मार्केट में 200 से 300 के बीच में आसानी से मिल जाएंगे काफी अच्छी इयररिंग है आप अच्छी क्वालिटी के इयरिंग को ले सकते हैं और इसे रिपीट करके पहन सकते हैं |
Ad Stone Work Jhumka
महिलाएं कितने ही गोल्ड कि इयरिंग्स का पहले लेकिन गोल्ड के साथ ही महिलाएं यदि स्टोन वर्क झुमका का भी काफी दीवानी रहती है लड़कियां अधिकतर पहनना ज्यादा पसंद करती है और गोल्ड इयरिंग्स काफी महंगी होती है और उसे बार-बार खरीद भी नहीं सकती और इसलिए चाहती है कि कुछ अलग हमेशा ट्राई करें इसके लिए वह एडी स्टोन वाली इयररिंग को ज्यादा पसंद करती है तो आप ही अपने लिए इस तरह के इयरिंग्स में ले सकते हैं काफी बेस्ट क्वालिटी आपको आसानी से मिल जाएंगे |
earrings premium quality
क्या आप भी चाहते हैं प्रीमियम क्वालिटी की झुमका लेना जो की काफी महंगी दिखे तो आप ट्राई कर सकते हैं यह इयरिंग्स का वर्क को काफी पसंद किया जा रहा है यह झुमका देखने में बेहद सुंदर लगते हैं और फोटो में दिखाया गया झुमका में पर्ल को लगाया गया है जिसके कारण और ही अधिक प्यारी लग रही है और आपके सिंपल साड़ी या फिर सूट को एक क्लासिक लुक देने के लिए यह इयरिंग्स की डिजाइन काफी है और इससे पर्ल हैंगिंग से बने हुए हैं इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे मार्केट में आपको डिफरेंट कलर और डिजाइन में भी मिल जाएंगे और इस झुमके को आप साड़ी, सूट के साथ पहन सकते हैं |
सारांश
तो यदि झुमका डिजाइन ( Jhumka design for wedding ) अगर आपके पसंद है तो प्लीज फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर अवश्य ही बताइएगा और अगर आप इस झुमका को खरीदना चाहते तो आप ऑनलाइन ले सकते हैं या फिर मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएंगे इसी तरह की और सारे फैशन से जुड़े जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||