How To Clean Dirty Steel Tea Sieve
स्टील की जो चायछन्नी होती है उसे साफ करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि इसका असर सीधे हमारा सेहत पर पड़ती है तो आप ही कुछ टिप्स को अपना कर स्टील की मैली चायछन्नी ( How To Clean Dirty Steel Tea Sieve ) को फिर से नए जैसे चमक सकते हैं साथ ही कीटाणुमुक्त मुक्त भी बना सकते हैं और अगर आपको नहीं पता है कैसे आप स्टील की चायछन्नी को साफ कर सकते हैं तो लिए हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिसे आप फॉलो करके साफ कर सकते हैं |
Steel Tea Sieve Cleaning
चायछन्नी का इस्तेमाल हम डेली चाय छानने के लिए करते हैं क्योंकि सुबह में कई लोग चाय से शुरुआत करते हैं तो ऐसे में बेहद जरूरी है कि चाय छानने वाली चायछन्नी साफ होनी चाहिए और अगर स्टील की चायछन्नी ने साफ ना हो तो यह गंदगी और कीटाणुओं का घर बन सकती है तो ऐसे में आपको चायछन्नी को नियमित रूप से साफ करना बहुत ही जरूरी है तो आज हम आपको बताएंगे कैसे स्टील की मैली चायछन्नी को साफ रखें |
गर्म पानी और सिरका
चायछन्नी को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी को गर्म कर दे और अब पानी में दो से तीन चम्मच सफेद सिरका को मिलाएं और अब इसमें चायछन्नी को 10 से 20 मिनट तक भिगोकर ऐसे छोड़ दे और अब इसके बाद कोई सा भी टूथब्रश से और वह हल्के हाथों से साफ करें सिरका बैक्टीरिया को मारने काम करता है और साथ ही दाग भी हल्का कर देता है |
बेकिंग सोडा और नींबू
चायछन्नी ने को साफ करने के लिए सबसे पहले चायछन्नी पर बेकिंग सोडा के छिड़के और अब उसके बाद ऊपर से नींबू का रस डालें नींबू का रस डालने के बाद कुछ मिनट के लिए ऐसे छोड़ दे और फिर अब इसके बाद ब्रश की मदद से साफ कर ले इसे बेकिंग सोडा चायछन्नी चमकदार बनता है और साथ ही जो भी बैक्टीरिया है वह भी है खत्म है |
डिशवॉश और गर्म पानी
चायछन्नी को साफ करने के लिए आप यह टिप्स को फॉलो कर सकते हैं सबसे पहला डिशवॉश लिक्विड को गर्म पानी में डालें और दोनों को मिलाकर इस पानी में चायछन्नी को कुछ देर के लिए छोड़ दे और फिर कोई सा ब्रश की मदद से अच्छी तरीके से साफ कर ले और फिर पानी से धोकर सुखा ले |
Read more…….
इस्तेमाल करें नमक का
अगर आपके चायछन्नी पर अधिक जिद्दी दाग हो गए हैं तो ऊपर से नमक डालें और फिर ब्रश से धीरे धीरे साफ करें, नमक नेचुरल का काम करता है तो इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
आग में करें गर्म
जब आप स्टील की चायछन्नी को अच्छी से साफ कर ले तो फिर आप चाहे तो आखरी में आग में रख सकते है कुछ देर आग में गर्म करें और कुछ समय के लिए गर्म होने दे और ऐसा करने से जो भी कीटाणु होते हैं वह खत्म हो जाते हैं और ऐसे चाहे तो आप बिना साफ किया ही आग में चायछन्नी को रखकर फिर ब्रश की मदद साफ कर सकते हैं और ऐसे में भी चायछन्नी साफ हो जाती है |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह टिप्स ( Steel Tea Sieve Cleaning ) आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपनी फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर साझा करें इसी तरीके के और सारे जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||