Fashion Tips:
कुछ ऐसी जरूरी चीज होती है जो की हरदम दिनचर्चा में यूज करते हैं और इसलिए कुछ ऐसी चीज हैं जो की नई नवेली दुल्हन के पास में रहना बेहद जरूरी है, और अगर आपको नहीं पता है कौन सी ऐसी चीज है जो कि आपके पास में रहना चाहिए तो आज हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताएंगे ( Fashion Tips ) जिसे आप अपने पर्स में रख सकते हैं |
शादी के बाद नई दुल्हन के लिए यह बहुत ही जरूरी होता है कि कुछ चीज होती है जो कि उसके दिन चर्चा में वह इस्तेमाल करती है और इसी कारण उसके पर्स के जो भी समान होती है वह बेहद जरूरी होती है और कई बार जल्दी के कारण हम इस बात का ध्यान नहीं दे पाते हैं और ऐसे में अगर आपको भी नहीं समझ में आता है कहां से क्या निकल जाए और इसलिए हम आपको ऐसे पांच महत्वपूर्ण चीज के बारे में बताएंगे जो कि हर दुल्हन के पास में होना चाहिए ?
सिंदूर और कुमकुम
नई नवेली दुल्हन के लिए सिंदूर और कुमकुम बेहद जरूरी होता है और इसे सिंदर लगाना का एक महत्वपूर्ण परंपरा भी है और इसलिए यह चीज हमेशा पास में होना जरूरी है आपके पास थोड़ा सिंदूर और कुमकुम हमेशा रहना चाहिए और कई बार बिजी के कारण या किसी दूसरी वजह से सिंदूर हो सकता है माथे से हट जाता है और ऐसे में आप तुरंत सिंदूर को लगा सकते हैं |
छोटा आईना और कंघी
दुल्हन को अच्छी दिखने के लिए उनके पास आईना और कंगी होना बहुत जरूरी है ताकि आप अपने चेहरे और बालों को कभी भी सवार सके और साथ ही खुद को तक सवार सके और आईना न केवल सुंदरता को बनाए रखने के लिए जरूरी है बल्कि यह आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ता है तो छोटा आईना और कंघी भी अपने पर्स में रखें |
बिंदी और हेयरपिन
नई नवेली दुल्हन के पास में छोटी बिंदी और हेयर पिन हमेशा होनी चाहिए इसके अलावा छोटे-छोटे जो हेयर पिन आती है वह अपने बालों को संवारने के लिए रख सकते हैं यह बहुत ही महत्वपूर्ण आभूषण में एक है और इसे आप किसी भी समय बालों को संवारने में मदद करेंगे |
एक छोटा सा परफ्यूम
पूरे दिन की भाग दौड़ में खुद को तरोताजा रखने के लिए परफ्यूम बहुत ही जरूरी है और इसीलिए दुल्हन के पास में एक छोटा सा इत्र या परफ्यूम होना चाहिए यह आपको ताजी के साथ ही आत्मविश्वास भी देता है और यदि आप बाहर किसी कार्य से जा रहे हैं तो अपने खुशबू को बनाएं रखने के लिए बहुत जरूरी है |
Read more….
- Potli bags design latest: साड़ी और सूट पर फबने वाले 14 पोटली बैग्स का डिजाइन
-
Saree Tips for short height women: अगर आपकी हाइट है छोटी तो साड़ी पहनते समय रखें 7 बातों का खयाल
सेफ्टी पिन और रुमाल
सेफ्टी पिन और रुमल एक ऐसी चीज है जो कि हर महिला के पर्स में होना बहुत जरूरी है यह है तो छोटी लेकिन इसकी बहुत ही अहमियत होती है कभी भी इसकी जरूरत पड़ सकती है तो अचानक आपके कपड़े का हिसा खुल जाए या फिर किसी भी दिक्कत को आसानी के लिए सेफ्टी पिन होना बहुत जरूरी है और इसके साथ ही एक छोटा सा रुमाल भी आपके पास होना चाहिए जिससे आप किसी भी समय साफ सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |
तो यह चीज नई नवेली दुल्हन का पर्स ( Fashion Tips ) का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे कई बार जरूरी होती है तो जैसे कि आईना बिंदी, इत्र, सेफ्टी पिन, जैसी वस्तुएं पास हुए हर समय आपके पास में होने चाहिए यह आपके जीवन शैली को और आसान बनाती है यह चीज और आपको ज्यादा परेशान होने के लिए आवश्यकता नहीं होती है |
सारांश
हमें उम्मीद है, कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं, इसी तरह के और सारे लाइफ स्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे हैं, धन्यवाद ||