Easy mehndi designs
हरितालिका तीज का व्रत इस साल 6 सितंबर को है और इस मौके पर महिलाएं व्रत भी करती है और सोलह सिंगार भी करती है और सोलह सिंगार मेहंदी के बिना अधूरा माना जाता है यदि आप भी अपने लिए लेटेस्ट और इजी मेहंदी के डिजाइन तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में हम आपके लिए बहुत ही सुंदर फूल हाथ पर लगाने के लिए मेहंदी डिजाइन आइडिया लेकर आए हैं यदि आप लगाना चाहते हैं तो ऐसे आइडिया लेकर अपने हाथों पर बनवा सकते हैं, यह काफी सुंदर है |
Mehndi designs
किसी भी शुभ अवसर पर मेहंदी लगाने की परंपरा है, और जिसे लोग निभाते भी है, चाहे सावन का महीना स्टार्ट हो या फिर कोई अन्य त्योहार या फिर शादी ही क्यों ना हो मेहंदी लगाना खुशी मानने के लिए लगाया जाता है और इन्हीं त्योहारों में से एक होता है, हरितालिका तीज जिस पर मेहंदी अवश्य महिला अपने हाथों पर लगती है क्योंकि त्यौहार के दिनों में हाथों पर मेहंदी लगाना बेहद शुभ आ जाता है,
लेकिन जब लगाने की बारी आती है तो समझ में नहीं आता है कि कैसा डिजाइन अपने हाथों पर लगाए जो की सुंदर यूनिक और आसान डिजाइन भी हो तो आज हम आपके लिए हरितालिका तीज पर लगाने के लिए मेहंदी का डिजाइन इस पोस्ट में देख सकते हैं जो की मेहंदी यानी का सुंदर है और यह डिजाइन आपके हाथों की शोभा और सुंदरता ही बढ़ा देंगे |
Very very easy mehndi designs
किस तीज त्योहार पर मेहंदी लगाने के लिए आप बहुत ही इजी मेहंदी के लिए तलाश कर रहे हैं, तो इस तरीके से गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन को बनवा सकते हैं यह काफी सुंदर डिजाइन है और यह बनाने भी इजी है आप इस बैक हाथ बनवा सकते हैं काफी सुंदर डिजाइन है तो इसे भी ट्राई कर सकते हैं |
Simple mehndi design New
मेहंदी लगाने की जब बारी आती है, तो अधिकतर हमारे पास समय कम होता है और हम सोचते हैं कम समय कैसे सिंपल और न्यू मेहंदी डिजाइन अपने हाथों पर बनवाए तो आपके लिए यह डिजाइन काफी शानदार होने वाली है, यह आपके हाथों पर एकदम परफेक्ट रहेगी यदि आपके हाथ छोटे हैं तो आपके हाथों में लगा सकते हैं महिलाओं की हाथों पर इस तरह के काफी प्यारी लगती है |
mehndi design new Front hand
आगे के हाथ के लिए यह मेहंदी की डिजाइन एकदम अच्छी है, हरितालिका तीज पर खास कर पूरे हाथ पर मेहंदी लगाया जाता है, यानी की फुल हाथ में लगाया जाता है तो यदि आप भी अपने फ्रेंड हाथों के लिए डिजाइन खोज रहे हैं तो फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं, यह डिजाइन भी काफी शानदार है |
Read more….
- Stylish teej mehndi designs: हरितालिका तीज त्यौहार पर हाथों पर लगाए यह मेहंदी की 7+ डिजाइन ||
-
Mehandi ka design easy: हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगी ये 7 खूबसूरत मेहंदी की डिज़ाइन ||
Stylish Back Hand Mehndi Designs
अगर आपको मेहंदी लगाना पसंद है लेकिन आपके पास ज्यादा समय नहीं रहता है तो इस हरितालिका तीज पर आप सिंपल डिजाइन आती है उसे भी लगा सकते हैं यह फिर काफी सुंदर है और यह डिजाइन थोड़ा तो समय लगेगा बनने में लेकिन हाथों में काफी प्यारी लगती है, इस मेहंदी डिजाइन को एक दिन पहले अपने हाथों में बन सकते हैं |
Mehndi design photo
हरितालिका तीज के खास मौके पर आप ऐसे में गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन को लगवा सकती है इस तरह के गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन हमेशा ही ट्रेंड में रहती है, और साथ भी यह लगाना ही बहुत ही आसान है आप चाहे तो सिर्फ इसमें बीच में जो गोल टिक्की बनाया गया है, उसे भी बना सकते हैं यह बस 5 मिनट में अपने हाथों में बन जाएगी या फिर आपके पास समय है तो आप यह देख सकते हैं, हाथों पर नीचे से डिजाइन दिया गया उसे भी बनवा सकते हैं, अन्यथा आप सिर्फ बीच में गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन को बनवा सकते हैं |
हमें उम्मीद है, कि यह हरितालिका तीज स्पेशल मेहंदी के डिजाइन आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह डिजाइन पसंद है तो अपनी फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और डिजाइन में सबसे अच्छी कोन सी लगी कमेंट जरूर बताएं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
( izaarah_mehandi insta)