Easy Mehndi Design
शादियों में हाथों पर लगाने के लिए मेहंदी डिजाइन ( Easy Mehndi Design ) ढूंढ रही है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको मेहंदी के बेहतरीन और इजी डिज़ाइन दिखाएंगे जो की काफी प्यारी डिजाइन है और आप यहां से आइडिया लेकर अपने हाथों पर मेहंदी को लगा सकती है या फिर किसी और से भी लगा सकती है काफी प्यारी और यूनिक मेहंदी लगा है इन मेहंदी डिजाइंस को हम देखते हैं ?
Mehndi Design
महिलाओं के सिंगार में चार चांद लगाने के लिए मेहंदी अहम भूमिका निभाती है और खास तौर पर त्यौहार हो या फिर शादी महिलाओं हाथों पर मेहंदी सजा लेती है, और अभी शादी सीजन शुरू हो चुकी है, ऐसे में मेहंदी लगाना हर महिलाएं को पसंद होती है तो आज हम आपको लिए कुछ यूनिक डिजाइन ट्रेंडी डिजाइन दिखाएंगे जो की काफी सुंदर लगती है |
सुंदर मेहंदी डिजाइन
लड़कियों के हाथों पर यह सुंदर मेहंदी डिजाइन काफी अच्छी लगने वाली है और इसमें हाफ जालीदार पैटर्न बनाया गया है और हथेलियां पर फूल और कलाइयां बनाया गया है और साथ ही फिंगर पर काफी प्यारा सा पैटर्न के साथ कंप्लीट किया गया है |
सुंदर कमल फूल मेहंदी डिजाइन
अभी कमल के फूल वाले मेहंदी का डिजाइन का काफी चलन में है और अप चाहते हैं कमाल के फूल में कुछ यूनिक और स्टाइलिश ट्राई करना तो आप ट्राई कर सकते हैं यह मेहंदी डिजाइन इसमें कमल के फूल के साथ झुमका को बनाया गया है जो की काफी आकर्षक लग रहे हैं |
दीपक डिजाइन मेहंदी
दीपक स्टाइल यह मेहंदी डिजाइन काफी फैशनेबल लग रही है साथ ही आप किसी अन्य फ्रेंड या फिर सिस्टर के शादी में अपने हाथों पर यह डिजाइन को लगवा सकती है बैक हाथों पर काफी प्यारा लगने वाला है साथ ही से काफी अलग-अलग टाइप के पैटर्न को बनाया गया है जिससे यह डिजाइन यूनिक लग रही है |
गोल टिक्की और फिंगर मेहंदी डिजाइन
गोल टिक्की डिजाइन हमेशा चलन रहता है और त्योहार चाहे कोई सा भी हो गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन को हमेशा ही महिलाएं द्वारा पसंद किया जाता है तो डिफरेंट में आप चाहते हैं गोल टिक्की हो आप इस तरीके के डिजाइन अपने हाथों पर रचा सकते हैं |
Read more……
- Mehandi ka design simple: इस छठ पूजा पर लगाएं लड़कियां यह 7 सिंपल एंड स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन
- Simple raksha bandhan mehndi design: मेहंदी के 5 लेटेस्ट डिजाइन रक्षाबंधन पर जरूर ट्राई करें ||
मिनिमल डिजाइन मेहंदी
गोल टिक्की मिनिमल डिजाइन आपको पसंद है तो यह मेहंदी डिजाइन शादी के लिए काफी यूनिक लग रही है साथ ही लड़कियों को काफी पसंद भी आएगी और यह हाथों पर सबसे अलग और हटके दिखती है |
फूल कमल मेहंदी डिजाइन
हाथों पर भरा हुआ डिजाइन पसंद है और चाहते हैं कुछ स्टाइलिश तो आप कमल के फूल वाले डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं इसमें कमल के फूल बनाने के बाद पूरे हाथों को मेहंदी से भर दिया गया है जिसके कारण अधिक प्यारी लग रही है और मेहंदी की यह डिजाइन दुल्हन अपने हाथों पर भी लगवा सकती है हर महिलाओं के लिए मेहंदी डिजाइन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है |
गुलाब डिजाइन मेहंदी
गुलाब के फूल वाले हमेशा ही लड़कियों के बीच लोकप्रिय रहती है आप इस बैक और फ्रंट दोनों हाथों पर ही लगा सकते हैं काफी सुंदर सा पैटर्न बनाया गया है और इस तरह के डिजाइन खास कर शादी के लिए आप अपने हाथों पर रच सकती है और अभी शादियों का सीजन चल रहा है तो आप इस डिजाइन को भी सेव करके अपने पास रख सकते हैं |
सारांश
तो यह हमने आपके साथ कुछ प्यारी मेहंदी की डिजाइन ( Easy Mehndi Design ) शेयर किए हैं जिसे आप इस सदियों सीजन में जरूर ट्राई करना चाहेंगे और हमें उम्मीद है कि यह मेहंदी के डिजाइन आपको पसंद आई होगी और आप इसे जरूर ट्राई करना चाहेंगे और अगर आपके यह डिजाइन पसंद आए तो प्लीज कमेंट में लिखकर अवश्य बताएं इसी तरीके के और सारे मेहंदी डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Image credit pinterest )