Easy Jewellery mehndi design
अगर आप भी अपने लिए कुछ आसान में ज्वेलरी स्टाइल में डिजाइन ( Easy Jewellery mehndi design ) तलाश कर रहे हैं तो यहां पर हम आपके लिए ज्वेलरी मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जैसे आप इस त्यौहार पर अवश्य इस डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं और खासकर ज्वेलरी मेहंदी की डिजाइन लड़कियों के बीच में काफी पॉपुलर होती है और इसे लगाने में भी अधिक समय नहीं लगता है |
Jewellery mehndi design
हर शुभ अवसर हो या फिर त्यौहार हो मेहंदी ना लगे ऐसा हो ही नहीं सकता है हर खुशी के अवसर पर मेहंदी लगाने के परंपरा बहुत ही पुराना है, सदियों से मेहंदी लगाने की परंपरा चली आ रही है शादी हो या फिर त्यौहार महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाते जरूर ही लगवाती है, मेहंदी लगाना खुशी का प्रतीक माना जाता है त्योहार लुक को चार चांद लगाने के लिए मेहंदी के डिजाइन काफी है तो कुछ यूनिक और ट्रेंडी ज्वेलरी मेहंदी की कुछ हटके डिजाइन को देखते हैं ?
मेहंदी डिजाइन न्यू
मेहंदी की यह न्यू डिजाइन लगाना काफी आसान है और यह डिजाइन ऐसा डिजाइन है जिसे बिल्कुल भी मेहंदी लगाने नहीं आता वह भी डिजाइन को अपने हाथों पर बना सकते हैं |
लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन
इस लेटेस्ट डिजाइन को बनाने के लिए सबसे पहले थ्री लाइन कलाइयों पर बनाएं और सीधे कलाइयों से लेकर फिंगर तक लाइन को खींच दे और एक लाइन में डॉट और दूसरे में इस तरीके से पत्ता बना दे और यह मेहंदी डिजाइन को बिल्कुल भी समय नहीं लगने वाला है, यह लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय है|
ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन
इस दिवाली पर हाथों पर लगाने के लिए ब्यूटीफुल मेहंदी की डिजाइन तलाश कर रहे हैं तो इस डिजाइन को ट्राई करें इसमें गुलाब के फूल के साथ पतियों का ज्वेलरी बनाया इस तरीके के ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन काफी शानदार लगते हैं और साथ ही आप इस तरीके से फिंगर डिजाइन को बना सकते हैं |
न्यू फैंसी मेहंदी डिजाइन
यदि आप अपने लिए सिंपल ज्वेलरी की डिजाइन तलाश करें तो यह आपके लिए परफेक्ट है, इसमें बहुत ही सुंदर और यूनिक पैटर्न बनाया गया है जिसे आप अपने बैक हथेलियां के साथ फ्रंट दोनों तरफ लगा सकते हैं और इसे बनाना भी सिंपल है जिसे आप आने वाले त्योहार के लिए सेलेक्ट करके रख सकते हैं, और यह आपके हथेलियां के शोभा बढ़ाएगी |
Read more…..
- New mehndi design: जीवित्पुत्रिका व्रत में लगाएं ये 10 मेहंदी डिजाइन
- Simple raksha bandhan mehndi design: मेहंदी के 5 लेटेस्ट डिजाइन रक्षाबंधन पर जरूर ट्राई करें ||
स्टाइलिश लुक मेहंदी डिजाइन
ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन में इस तरीके के ब्रेसलेट के साथ डिजाइन काफी अच्छे लगते हैं और यह काफी ट्रेंड में रहते हैं अगर आप भी अपने हाथों पर लगाना चाहते हैं तो इस डिजाइन को बना सकते हैं इसके साथ फ्लोर लुक और यह आकर्षण और स्टाइलिश बना रहा है |
ज्वैलरी मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन
लड़कियां अलग-अलग तरह के मेहंदी लगाने की शौकीन होते हैं किसी को हाथों पर भरा हुआ मेहंदी डिजाइन ( Easy Jewellery mehndi design ) होता है तो किसी को हथेलियां पर ऐसे में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें उंगलियों पर बनाया गया डिजाइन काफी पसंद आते हैं और वह इस तरह के लिए इंटरनेट पर रिसर्च भी करती है तो उनके लिए यह डिजाइन है हथेलियां में बीच में सिंपल डिजाइन बैक हाथों बनाया गया है |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है, कि यह यह ज्वेलरी मेहंदी के डिजाइन ( Easy Jewellery mehndi design ) आपको पसंद आई होगी यदि आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर अवश्य बताएं इसी तरीके का और सारे मेहंदी के डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||