Easy Dry Skin Makeup tips
यदि आपको भी ड्राई स्किन की समस्या है और मेकअप करने के समय आपको समस्या होती है तो आप इन तीन टिप्स को फॉलो करके ड्राई स्किन पर आसानी से मेकअप को कर सकती है | रूखी त्वचा वालों को मेकअप करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है क्योंकि ड्राई स्किन में मेकअप आसानी से ऑब्जर्व नहीं होते हैं और जिसकी वजह से लुक बेकार सा लगने लगता है |
Dry Skin Makeup tips
मेकअप करना हर लड़की और महिलाओं को काफी पसंद होता है और हर महिला की स्किन टाइप अलग-अलग होती है और इसीलिए मेकअप करते समय कुछ ऐसे जरूरी बातें होती है इसे ध्यान रखना होता है और स्किन यदि ड्राई हो तो कुछ टिप्स को फॉलो करनी होती है ट्राई और ऑयली स्किन टाइप के मेकअप अलग-अलग टिप्स होते हैं और अलग-अलग प्रोडक्ट भी लगाए जाते हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि हम मेकअप तो कर लेते हैं
लेकिन चेहरा पर ओ गला नहीं आ पाता है और यह ज्यादातर उन महिलाओं के साथ होता है जिसकी स्किन ड्राई है और इसी कारण मेकअप देखने में अच्छा नहीं लगता है तो हम आपको तीन टिप्स बताएंगे जिससे आप ड्राई स्किन पर आसानी से मेकअप को कर सकते हैं और इसे आपको मेकअप का लुक भी परफेक्ट मिलेगा |
मॉयश्चराइजेशन
यदि आपको ड्राई स्किन की समस्या है तो फेस वॉश करने के बाद मॉइश्चराइजर का अप्लाई जरूर करें या फिर मेकअप करने से पहले आप चेहरे को अच्छी तरह से वॉश कर ले और आप एक ऐसा फेस वॉश का चुनाव कर सकते हैं जो चेहरे को फ्रेश नजर दिखाएं और फेस वॉश करने के बाद मॉइश्चराइजर अप्लाई करें और मॉइश्चराइजर अप्लाई करने के बाद इस बात का खास ध्यान रखें जहां पर ड्राई एरिया है वहां आप ज्यादा फोकस करें |
प्राइमर
मॉइश्चराइजर अप्लाई करने के बाद फेस पर प्राइमर का इस्तेमाल करें और आप इस बात का खास ध्यान रखें की जब प्राइमर का इस्तेमाल करें और यदि आप मेकअप करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करते हैं तो यह चेहरे को स्मूथ वेश देता है और यदि आपके पास ब्रश नहीं है तो आप प्राइमर को अपने उंगली की मदद से लगाए और प्राइमर का मात्रा कम ले प्राइमर चेहरे को नेचुरल दिखने में मदद करता है |
Read more….
- Tomato Face Pack: टमाटर से मिनटों में तैयार करें 4 फेस पैक, चमक जाएगी स्किन, खिल उठेगा चेहरा
- Skin care tips home remedies: चेहरे को चमकदार बना देंगी ये 5 चीजें बढ़ेगी खूबसूरती
- Easy Hair Fall Remedies: लगातार झड़ते बालों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 4 कारगर नुस्खे, हेयर फॉल होगा कम, शाइन भी लौटेगी
लिपस्टिक
चाहे कितना भी मेकअप कर ले लेकिन अगर आप एक अच्छी लिपस्टिक का चुनाव नहीं करते हैं तो पूरा मेकअप बेकार सा लगता है और चेहरा ग्लो नहीं पर कर पता है लिपस्टिक न केवल होठों को खूबसूरती को बढ़ाती है साथ में होठों के ड्राई नेस होते हैं वह भी दूर करती है और यदि आपकी लिप्स बहुत ज्यादा ड्राई है तो आप इस बात का ख्याल ध्यान रखें कि आप क्रीमी लिपस्टिक को अपने मेकअप में शामिल करें और इसका इस्तेमाल आप रेगुलर पर कर सकते हैं |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह ड्राई मेकअप टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने उन दोस्तों में जरूर शेयर करें जो मेकअप करना पसंद करती है और उसकी स्किन ड्राई है और साथ में आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं यह टिप्स कैसी लगी इसी तरह के और सारे टिप्स एंड ट्रिक जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!