Easy Diwali rangoli designs
दिवाली के खास मौके पर सभी के घर में रंगोली बनाई जाती है और अगर आप भी इस दिवाली पर कुछ हटकर और नए डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो यहां पर काफी प्यार डिजाइन ( Easy Diwali rangoli designs ) दिया गया है जिसे आप किस दिवाली पर बना सकते हैं, और यह रियल काफी आसान भी है तो आपको बनाने बिल्कुल भी ज्यादा समय नहीं लगेगा |
Diwali rangoli designs
खुशियों का त्योहार दिवाली साल का सबसे बड़ा त्योहार में से एक है और साथ ही दिवाली के दिन लोग अपने दुकान घर और ऑफिस तक को सजाते हैं और साथ ही सब लोग मिलकर दिए को जलाते हैं और रंगोली बनाकर परंपरा चली आ रही है घर के आंगन और घर के बाहर भी रंगोली बनाई जाती है और ऐसे में आप अपने लिए कुछ यूनिक रंगोली की डिजाइन ढूंढ रहे हैं जिसे आप इस दिवाली पर बना सकते हैं तो यहां पर कुछ आईडिया मिल जाएगी यहां से आप आइडिया ले सकते हैं और साथ ही इस रंगोली को बनाकर अपने घर की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं |
मोर पैटर्न रंगोली डिजाइन
ट्राई करें यह सिंपल और यूनिक मोर पैटर्न में रंगोली ( Easy Diwali rangoli designs ) के लिए इसमें कमल का फूल बनाया गया है और साथ ही मोर का पैटर्न बनकर काफी प्यारा सा पैटर्न बनाया गया है | इसे बनाने के लिए सबसे पहले गोल सर्कल बनाना है और पूरे को रंगों से भरकर वाइट के ऊपर से लाइन खींच ले और उसका दोनों तरफ से मोर का शॉप देकर नीचे से कमल का फूल बना दीजिए और ऊपर से आप दिया से सजा दीजिए रात को इसका लुक बहुत ही प्यार आएगा और आपका घर इस दिवाली पर काफी सुंदर लगने वाला है |
कलश रंगोली डिजाइन
इस तरह के कलश वाले रंगोली को बना सकते हैं इसे आप धनतेरस के दिन और दिवाली के दिन दोनों दिन ही रंगोली को बना सकते हैं, और यह भी काफी प्यारा सा पैटर्न है |
ईजी रंगोली की डिजाइन
अगर आपको बिल्कुल भी रंगोली बनाने नहीं आती और आप आसान डिजाइन खोज रहे हैं, जिसे आप घर के चोखट पर बना सके तो आप इस पैटर्न को बनाएं इस फूल और रंगोली से बनाया गया है, जो की काफी सुंदर डिजाइन है और बनाने में भी इजी है |
Read more…..
- easy rangoli designs for diwali: दिवाली पर बनाए 5 मिनट यह ईजी रंगोली की 10 शानदार डिजाइन
- diwali decoration ideas: घर की सजावट के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, देखने वालों की नहीं हटेगी नज़रें
शुभ रंगोली डिजाइन
यह काफी शुभ है क्योंकि इसमें कलश के साथ ही दीप बनाया गया है जो की दिवाली के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है और साथ ही काफी प्यारी तरीके से डिजाइन ( Easy Diwali rangoli designs ) को कंप्लीट किया गया है और आप इसे घर के मंदिर के सामने बना सकते हैं | इस पैटर्न में पहले आपको एक लाइन खींचनी है और उसके बाद कलश को बनाकर हर एक कलर के रंग से कलश बनाकर साथ ही भूरा कलर से नारियल बनाना है और दोनों साइड में दीप को बनाकर इस डिजाइन को कंप्लीट करना है और साथ ही नीचे से काफी सब प्यारा सा डिजाइन बनना है |
प्यारी डिजाइन रंगोली
इस दिवाली पर सिंपल डिजाइन को बनाने के लिए आपको चूड़ी की मदद लेनी पड़ेगी क्योंकि सबसे पहले आपको चूड़ी की मदद से गोल कर देना है और ऊपर से रंग भरकर आप इस तरीके से अलग-अलग पैटर्न बना सकते हैं और काफी सिंपल डिजाइन है|
सारांश
तो यह थी कुछ दिवाली स्पेशल रंगोली की डिजाइन ( Easy Diwali rangoli designs ) आप इनमें से कोई सा भी डिजाइन को इस दिवाली पर बना सकते हैं अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही आप कमेंट में लिखकर अवश्य बताएं इसी तरह के और सारे रंगोली की डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||
(Image credit chaitali_art_n_crafts \ insta)