Easy copper utensils cleaning
अक्सर पूजा घरों में तांबे का बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है और पूजा में जो भी बर्तन का इस्तेमाल होता है वह अधिकतर तांबे का होता है और बहुत सारे लोग पानी पीने के लिए तांबे का बर्तन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि तांबे के बर्तन पानी पीना सेहत के लिए लाभकारी होते हैं लेकिन बाद जब आती है जब तांबे के बर्तन साफ नहीं होते हैं, और इसमें जिद्दी दाग धब्बे ( Easy copper utensils cleaning ) आ जाते हैं और तांबे के बर्तन कालापन दिखने लगते हैं,
यदि आप भी इसके लेकर परेशान है और समझ में नहीं आ रहा है कैसे तांबे के बर्तन को साफ करें तो हम आपको कुछ तारिक बताएंगे जिसे अपना कर तांबे को बर्तन को नए जैसा चमक सकते हैं |
copper utensils
तांबे के बर्तन को साफ करना बड़ा ही मुश्किल काम लगता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है आप कुछ घरेलू चीजों से तांबे को बर्तन को नए जैसा चमक सकते हैं और यह काफी आसान तरीका है तांबे के बर्तन ( Easy copper utensils cleaning ) में का इस्तेमाल करने से उसे पर जिद्दी दाग धब्बे लग जाते हैं और कई बार अधिक काला हो जाता है और इसे क्लीन करना काफी मुश्किल काम लगता है तो आईए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से तांबे के बर्तन को घर पर ही साफ कर सकते हैं ?
नींबू और नमक
नींबू और नमक का इस्तेमाल करके आप तांबे का बर्तन को चमका सकते हैं सबसे पहले एक नींबू को आधा काट ले और अब उसे नींबू के ऊपर से कुछ नमक छिड़क और अब जहां पर भी तांबे के बर्तन में कल पड़ा है वहां पर इसे रगड़े नींबू में एसिड होता है और नमक में मिलकर अपने आप ही जो तांबे के बर्तन पर काली होती है, वह आसानी से साफ हो जाते हैं |
सिरका और नमक
सिरका के इस्तेमाल हम कई तरीके से करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सिरका का इस्तेमाल से भी आप तांबे को बर्तन ( cleaning ) को चमका सकते हैं वह भी नए जैसा सबसे पहले एक कटोरी में सिरका ले और अब उसमें नमक को मिला है और अब एक किसी कॉटन कपड़े को इस मिश्रण में मिलाएं और तांबे के बर्तन पर रख दे सिरका में एसिड महसूस होता है, जो की कालेपन को हटाने में मदद करता है |
टमाटर का पेस्ट
टमाटर का इस्तेमाल हम खाने में करते हैं लेकिन आप इसे तांबे को बर्तन को भी साफ कर सकते हैं सबसे पहले टमाटर का पेस्ट बनाएं और उसे बर्तन पर लगा दे और लगाने के कुछ देर बाद ऐसे ही छोड़ दे ( Easy copper utensils cleaning ) और फिर अब तांबे के बर्तन को साफ पानी से धो ले टमाटर में भी एसिड में होता है जो की तांबे के बर्तन को कालापन हटाने का काम करता है |
Read more….
- Easy Fan Cleaning Tips: बार-बार पंखे में जम जाती है धूल? इन तरीकों से 5 करें क्लीनिंग, नए जैसा दिखेगा सीलिंग फैन
-
Tiles Cleaning Hacks: घर की टाइल्स के किनारे को करना है साफ तो इन 5 हैक्स को करें ट्राई
दीपक की मिट्टी
दिवाली या फिर अन्य कोई सा भी त्योहार पर हम मिट्टी के दीए का इस्तेमाल करते हैं और पूजा होने के बाद वह दिए बेकार हो जाते हैं तो आप मिट्टी के दिए से भी तांबे के बर्तन को एकदम नए जैसा चमक सकते हैं सबसे पहले मिट्टी के दिए को किसी भी तरह से टुकड़े में तोड़ ले यानी की पूरी तरह से उसे पीस ले और अब इसमें पानी को मिला है और उसे तांबे के बर्तन पर इसका पेस्ट को लगाए और इससे भी तांबे का बर्तन का कालापन साफ हो जाता है |
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आप कई तरीके से किए होंगे लेकिन बेकिंग सोडा में आप पानी मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं और अब इस मिश्रण को जहां पर भी कोई सा भी बर्तन हो तांबे का उसे पर लगाकर ऐसे छोड़ दे और फिर तांबे का बर्तन से पानी से धो ले बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक गुण है, जो तांबे के बर्तन कालापन हटाने में काफी सहायक है |
विनेगर और पानी
पानी और सिरका को यानी कि विनेगर को दोनों को बराबर मात्रा मिले और तांबे के बर्तन पर डालें और डालने के कुछ देर के लिए ऐसे छोड़ दे और फिर पानी से धो ले सिरका में भी एसिड में मौजूद होता है, जो की तांबे का बर्तन के कालेपन को हटाता है |
हमें उम्मीद है, कि यह टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह टिप्स ( Easy copper utensils cleaning ) पसंद है तो अपने फैमिली मेंबर में जरूर शेयर करें और आप अपने फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में भी शेयर कर सकते हैं और यह आर्टिकल कैसी लगी कमेंट सेक्शन लेकर प्लीज बताइएगा और इसी तरह के लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
image credit; youtube