earrings design for republic day diy
जैसा की भी कुछ ही दिनों बाद रिपब्लिक डे है और ऐसे में लड़कियां तिरंगे वाले आउटफिट को बियर करती है तो इस मौके पर आप भी अगर तिरंगे आउटफिट से मैचिंग पहनना चाह रहे हैं, इयरिंग्स ( earrings design for republic day diy ) लेकिन आप कुछ घर पर डिजाइन बनाना चाह रहे हैं तो यहां पर हम आपको ऐसे पांच आइडिया बताएंगे जिसे आप काफी आसानी तरीके से अपने घर पर इयरिंग्स को बना सकते हैं और इसे बनाना में आपको अधिक समय भी नहीं लगने वाली है तो कुछ पुरानी परी इयररिंग से आप नया क्रिएट कर सकते हैं |
republic day diy
देश के सबसे बड़े त्यौहार रिपब्लिक डे की तैयारी से शुरू हो चुका है और इस मौके पर स्कूल और कॉलेज में परफॉर्मेंस होती है और लड़कियां तिरंगे कलर ड्रेस को भी पहन कर जाती है जो कि तीन कलर से बने होते हैं और उसमें अगर मैचिंग इयरिंग्स ना पहने तो लुक कहीं ना कहीं अधूरा सा लगता है लेकिन कई बार हमें टाइम नहीं मिल पाता है खरीदने के लिए या फिर अच्छी सी डिजाइन मिल भी नहीं पाती है तो वैसे में अगर आपको इयरिंग्स नहीं है,
तो आपके पास कुछ पुरानी और बोरिंग इयरिंग्स परी है, तो आप कुछ इस प्रकार के गणतंत्र दिवस स्पेशल इयरिंग्स को बना सकते हैं और इसे बनाना काफी आसान है तो चलिए हम आपको कुछ डिजाइंस को दिखाते हैं |
बनाए सुंदर सी इयरिंग्स
इस इयररिंग को बनाने में आपको अधिक मेहनत नहीं लगने वाली है सबसे पहले कोई सा भी एक पुरानी इयरिंग्स की लुक ले और कार्डबोर्ड की से छोटे से गोल शेप काट कर ले और वाइट कपड़े से कवर करने के बाद आप कुछ इस प्रकार से फूल और पति को बना दे और इसे इयरिंग्स में अटैच करने के बाद तीन उन के पोम पोम बनाकर उसमें लगा दे बनने के बाद बहुत ही प्यारी लगने वाली है |
क्ले की मदद से यह डिजाइन बनाए
क्ले से हम कई सारे क्राफ्ट करते हैं और अलग-अलग चीजों को बनाते हैं लेकिन आप क्ले की मदद से कुछ इस प्रकार के इयरिंग को बना सकते हैं और इसे बनाना काफी इजी है सबसे पहले आपके पास जो भी पुरानी इयररिंग की हुक उस से आप इस तरीके से तीन कलर से की क्ले से गोल-गोल करके उसमें हैंग कर दे |
थ्रेड इयरिंग्स डिजाइन
कई ऐसी झुमका आपके पास पड़ी है जिसे आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और वह काफी पुराना हो चुका है चाहते हैं उसको कुछ नया क्रिएट करना तो आप इस रिपब्लिक डे पर कुछ इस प्रकार के थ्रेड की मदद से इयरिंग्स को बना सकते हैं और इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको थ्रेड की आवश्यकता पड़ेगी और कुछ भी जिसकी मदद से आप कुछ इस प्रकार के डिजाइन को बना सकते हैं जिसे आप पुराने इयररिंग को नए लुक दे सकते हैं |
Read more….
पेपर क्राफ्ट इयरिंग्स
यदि आपको पेपर क्राफ्ट करना पसंद है और चाहते कुछ ऐसे सुंदर इयरिंग्स बनाना है तो आप पेपर क्राफ्ट की मदद से कुछ इस प्रकार के गणतंत्र दिवस स्पेशल इयरिंग्स को बना सकते हैं पुराने इयररिंग के हुक से आप तीन कलर के पेपर को फूल बना सकते हैं और उसमें अटैच कर सकते हैं यह देखने में बेहद सुंदर लग रही है साथ ही से बनाना भी काफी इजी है कम समय भी बनाकर आप तैयार कर सकते हैं |
उन वाले इयरिंग्स डिजाइन
रिपब्लिक डे पर पहनने के लिए या उन वाले ईयररिंग डिजाइन एकदम परफेक्ट है और इसे बनाने के लिए आपके तीन कलर के उन की आवश्यकता पड़ेगी और कुरुष की मदद से छोटे-छोटे फूल बनाकर तीनों को जोड़ दें और फिर इसे हुक में अटैच कर दे जो की काफी बनाना भी इजी है जो की देखने में काफी सुंदर लग रही है |
सारांश
तो यह थी कुछ रिपब्लिक डे स्पेशल इयररिंग ( earrings design for republic day diy ) जिसे आप घर पर आसानी तरीके से तैयार कर सकते हैं और आपको पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी घर पर पड़ी पुरानी कुछ चीजों की मदद से आप कुछ इस प्रकार के रिपब्लिक डे स्पेशल इयररिंग को बना सकते हैं, अगर आपको यह आइडिया पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर करना बिल्कुल ना भूले इसी तरीके के और सारे जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( images credit pinterest )