Earnings design for lohari
शादी के बाद है पहली लोहड़ी और चाहते इस पहली लोहड़ी पर कुछ खास दिखाना लेकिन परफेक्ट लुक के लिए आप स्टाइलिश इयररिंग ( Earnings design for lohari ) को कैरी करना चाहते हैं तो किसी भी सिंपल आउटफिट को रॉयल लुक देने के लिए एक परफेक्ट इयररिंग का होना बहुत ही जरूरी होता है तो लोहड़ी के इस खास मौके पर आप पंजाबी सलवार सूट के साथ इन इयरिंग्स को कैरी कर सकते हैं |
Earnings design
सभी लड़कियों की चाहत होती है कि वह हर त्यौहार पर सुंदर दिखे और बात की जाए किसी खास मौके की तो लड़कियां स्टाइलिश दिखने के लिए एक से बढ़कर एक कपड़े और ज्वेलरी को कैरी करती है और ऐसे ही होती है खास लोहड़ी का त्यौहार जो कि पंजाब और हरियाणा में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है तो ऐसे में खास मौके पर स्टाइलिश लुक के लिए सूट के साथ इन ट्रेडिंग इयरिंग्स को करी कर सकते हैं |
ट्रेंड करे ये ग्रीन इयरिंग्स
सूट के साथ बेहद प्यारी लगने वाली है यह ग्रीन इयररिंग इस तरह की इयररिंग्स होती है लगभग हर इंडियन वेयर के साथ मैच हो जाती है और यह काफी प्यारी और सुंदर सा है यह वाली टाइप में है और साथ इसमें झुमका की तरह डिजाइन को बनाया गया है और काफी प्यारी लग रहे हैं |
पर्ल इयरिंग्स है ट्रेंडी
पर्ल वाले इयरिंग्स का भी काफी ट्रेंड है, और यह ट्रेनिंग इयरिंग्स को आप किसी भी कलर के आ के साथ पहन सकते हैं और अगर आप साड़ी या फिर पटियाला सूट काफी प्यारी लगने वाले यदि इसमें काफी सारा पर्ल लगाया गया है और ट्रायंगल शेप में इसका है और एक और भी बेहद प्यारी लग रहे हैं अगर आपके हर आउटफिट्स पर सुंदर लगेंगे|
सिल्वर इयरिंग्स
सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी का अभी काफी ट्रेंड चल रहा है और ऑक्साइड ज्वैलरी को खासकर चिकनकारी कुर्ती के साथ पहना जाता है तो अगर आप ही कुछ अपने लिए ऐसी इयररिंग ढूंढ रहे हैं जो की पर्ल साथ ही कुछ अलग हो तो आप इस तरह के सिल्वर झुमका को ले सकते हैं यह काफी प्यारा है और यह आपको हर तरह के पटियाला सूट के साथ आसानी से मैच कर जाएगी |
Read more……
पिंक इयरिंग्स डिजाइन
नई नवेली दुल्हन अधिकतर लाल या फिर पिंक कलर के साड़ी या सूट पहनती है और बात की जाए पटियाला सूट का तो सूट महिलाएं लाल और पिंक कलर के पसंद करती है और अगर आप भी अपने लिए पिंक कलर के सूट पसंद किए हुए तो आपको पिंक कलर सूट के साथ इस तरीके के मिरर वर्क के साथ ही पर्ल वाले झुमका को पहन सकते हैं यह झुमका आपके कानों की सुंदरता बढ़ा देगी साथ ही आपको एक ट्रेंडी लुक भी देने वाली है |
मल्टीकलर इयरिंग्स डिजाइन
मल्टी कलर इयररिंग आजकल काफी ट्रेंड में है और यह बाजार में आपको कई डिजाइन में ऐसे मिल जाएंगे और इस तरह के इयरिंग के साथ आप किसी भी कलर के पंजाबी सूट के साथ आसानी से स्टाइल करेंगे तो आपको एक परफेक्ट पंजाबी कुड़ी वाला लुक मिलेगा और इसके साथ चाहे तो आप अनारकली सूट को वेयर करें या फिर प्लाजो सूट को और हर कलर के इंडियन वेयर के साथ काफी सुंदर लगते हैं |
सारांश
तो यह थी कुछ लोहड़ी स्पेशल इयररिंग की डिजाइन अगर आपको यह आइडिया पसंद है तो प्लीज कमेंट में लिखकर जरूर बताइएगा साथ ही इसे अपनी फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||