Diwali mehndi design:
यदि दिवाली पर हाथों में लगाने के लिए मेहंदी की डिजाइन तलाश कर रहे हैं तो यहां पर कुछ खूबसूरत डिजाइन के बारे में बताएंगे जो कि आपको पसंद जरूर आएंगे और यह डिजाइन ( Diwali mehndi design ) लड़कियों के हाथों पर काफी सुंदर लगेगी साथ ही हर किसी के हाथों पर परफेक्ट डिजाइन बनती है, तो आपके लिए अच्छी खूबसूरत मेहंदी की डिजाइन |
mehndi design
दिवाली सबका लोकप्रिय त्योहार में से एक है और जिसे पूरे देश से बड़ी खुशी और उत्साह के साथ मनाते हैं और इस साल दिवाली का त्यौहार 31 और 1 दोनों दिन पढ़ रही है, और दिवाली 5 दिन तक मनाया जाता है और साथ ही दिवाली की शुरुआत धनतेरस से ही हो जाती है और दिवाली के दिन हम घर को दिए और रंगोली बनाकर सजाते हैं और साथ ही हम खुद नए कपड़े पहनकर लक्ष्मी पूजा भी करते हैं और खुशी के
मौके पर मेहंदी के बिना अधूरा सा त्यौहार लगता है और ऐसे में दिवाली के दिन महिलाओं हाथों में मेहंदी जरूर लगती है और जिसे मेहंदी लगाने का शौक है तो यह इस डिजाइन को देख सकते हैं |
पिकॉक डिजाइन मेहंदी
छोटे हाथों पर लगाने के लिए इस तरह के पीकॉक डिज़ाइन काफी अच्छी लगती है और आप यह दोनों हाथों बना सकते हैं खासकर लड़कियों के हाथों पर काफी सुंदर लग रही है एक हाथों में हाथी का प्रिंट बनाया गया है और वहीं दूसरी हाथों में दोनों तरफ से मोर बनाया गया है जो की काफी प्यारा पैटर्न है साथ में उंगलियों पर कमल का फूल बनाया |
अरेबिक मेहंदी डिजाइन पिकॉक
अरेबिक मेहंदी डिजाइन में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं तो आप इस तरीके से मोर वाले डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं, इसमें काफी प्यारा सा पैटर्न बनाया गया है और खासकर दिवाली के त्यौहार के लिए इस तरह के लिए एकदम परफेक्ट होती है,और इस तरह के डिजाइन को लगाने के बाद आपके एथेनिक लुक को पूरा कर देगी यदि आप साड़ी या फिर कोई अन्य भी ट्रेडिशनल कपड़े पहने तो इस डिजाइन को बना सकते हैं |
जाल डिजाइन मेहंदी
कई लड़कियों को हाथ भरा हुआ डिजाइन पसंद नहीं होती है तो उनके लिए इस तरह से आप हथेली पर मेहंदी ( Diwali mehndi design ) को सजा इस तरह के ब्लॉक वाली डिजाइन काफी अच्छी लगती है और बनाने बेहद आसान होते हैं और यह काफी यूनिक सा पैटर्न है और आजकल इसका काफी फैशन भी चल रहा है तो इस डिजाइन को भी ट्राई कर सकते हैं |
Read more……
हैण्ड मेहंदी डिजाइन
बैक साइड पर लगाने के लिए एकदम परफेक्ट है खासकर छोटे बच्चों के हाथों पर भी काफी अच्छी लगती है और लड़कियां को इस तरह का पैटर्न काफी पसंद आ रही है अगर आपको कुछ मिनिमल डिजाइन पसंद है, तो ट्रे करे इस डिजाइन को आपने सबसे अलग और यूनिक लुक देगी |
बेस्ट मेहंदी डिजाइन
हाथों पर लगाने के लिए यह सबसे बेस्ट है और बीच में चौकर बनाकर हाथी का प्रिंट बनाया गया है और साथ ही उंगली को पूरा भरा हुआ डिजाइन बनाया गया जो की काफी प्यारा सा पैटर्न है और कलाइयों पर भी यूनिक से पैटर्न में डिजाइन को बनाया गया है इस तरह के डिजाइन और खास त्यौहार हो या फिर शादी कोई अन्य फंक्शन के लिए भी इस डिजाइन को आप अपने हाथों परल गा सकते हैं |
निष्कर्ष
तो यह थी कुछ दिवाली स्पेशल मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन आप इस दिवाली पर इस तरीके के डिजाइन को अपने हाथों पर लगा सकते हैं, और यदि आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपनी फैमिली वालों और फ्रेंड सर्कल में शेयर कर दे साथ ही आप अपने विचार कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य जाए इसी तरह के और सारे मेहंदी के डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Image credit mehndikka_by_ushma / insta )