Bridal feet mehndi designs
शादी में कई सारे रीति रिवाज होते हैं, शादी में होने वाली हर फंक्शन का बेहद महत्व होता है,एक सबसे महत्वपूर्ण परंपरा है मेहंदी लगाना दुल्हन के हाथों के साथ-साथ पैरों पर भी मेहंदी ( Bridal feet mehndi designs ) लगाया जाता है, और एक खास और शुभ मानी जाती है क्योंकि दुल्हन के पैरों पर मेहंदी लगाने से लुक और भी शानदार दिखाई देते है |
feet mehndi designs
आज के इस आर्टिकल में हम दुल्हन के पैरों के लिए कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपनी शादी या फिर किसी अन्य की शादी में अपने पैरों पर लगा सकती है शादी होने वाली है तो एक बार इस डिजाइन को आप जरूर देख ले |
Feet Lotus mehndi design
कमल के फूल वाले मेहंदी की डिजाइन दुल्हन के पैरों पर बेहद सुंदर दिखती है यदि आप कुछ भरा हुआ और पारंपरिक डिजाइन लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप यह कमल के फूल वाले बना सकते हैं साथ में इसमें पैरों में प्यारा सा पैटर्न दिया गया है जो की पायल के डिजाइन में है और दुल्हन के पैरों पर यह लोटस के फ्लावर वाली मेहंदी डिजाइन बेहद सुंदर देखेंगे लोटस के फूल बनाए जाते हैं और इसके आसपास छोटे-छोटे अन्य पत्ते और सजावट के साथ डॉट देकर डिजाइन बनाई जाती है और आमतौर पर यह डिजाइन लगाना बेहद आसान है और देखने में भी काफी प्यारी है |
Rajasthani feet mehndi
राजस्थानी मेहंदी डिजाइन में बारीक और पारंपरिक तरीके से डिजाइन किए होते हैं और यह बेहद जटिल होते हैं जो की दुल्हन के पैरों पर खास एवं भव्य लुक देते हैं जैसा कि इस डिजाइन में आप देख सकते हैं पूरा पारंपरिक तरह से डिजाइन बनाया गया है और आमतौर पर राजस्थानी मेहंदी की डिजाइन में खूबसूरत फुल पतियों और कुछ अन्य पैटर्न होते हैं, यह डिजाइन पूरे पैर को क्षेत्र को कवर करता है जिस पर बेहद सुंदर दिखती है|
Read more……
Feet mehndi for women
महिलाओं के पैरों के लिए यह मेहंदी की डिजाइन बेहद हल्के और जटिल पैटर्न है और दुल्हन अभी अपनी शादी में बनवा सकती है और इस हाथी के पैटर्न बनाया गया है जो की बेहद सुंदर तरीके से छोटे-छोटे पैटर्न बनाया गया है और यह दोनों डिजाइन बेहद सुंदर है तो दुल्हन अपने पैरों पर जरूर से ट्राई कर सकती है अगर आपको कुछ मैन्युअल पसंद है तो यह नीचे वाले पैटर्न को ट्राई कर सकते हैं और दोनों पैरों में एक ही रंग डिजाइन लगाए ताकि बहुत ही प्यारी लगे |
Gol tikki feet meahdni
गोल टिक्की मेहंदी की डिजाइन एक बहुत ही लोकप्रिय और आकर्षक डिजाइन है और इसमें छोटे गोल का डिजाइन पैरों की खूबसूरती को सजा देता है और इस डिजाइन को गोल बनाकर पैटर्न बनाए जाते हैं जो कि वह देखने में सुंदर लगता है तो यह दुल्हन के पैर पर सुंदर भी दिखती है |
सारांश
तो दुल्हन के पैर मेहंदी लगाना न केवल एक परंपरा है बल्कि दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी लगाया जाता है और चाहे वह कमल के फूल वाले मेहंदी डिजाइन हो या फिर पारंपरिक राजस्थानी स्टाइल हर मेहंदी की डिजाइन होती है दुल्हन के पैरों को एक खास और खूबसूरत लुक देता है तो शादी होने वाली है आपकी शादी तो आप यहां से अपने लिए डिजाइन चुन सकते हैं और अपने पैरों पर सजा सकते हैं तो आप भी अपनी शादी के लिए खास मेहंदी के डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं,
यदि आपको यह मेहंदी डिजाइन पसंद आए तो कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बताना बिल्कुल ना भूले इसी तरीके के और सारे मेहंदी डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस डिजाइन को देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||