bottle dhakkan reuse kaise karen
क्या आप इस तरह के प्लास्टिक बोतल के ढक्कन ( bottle dhakkan reuse kaise karen )फेंक देते हैं तो अब नहीं फेंकना क्योंकि इसे बन सकते हैं बहुत सारे सामान हमारे डेली लाइफ में प्लास्टिक का बोतल का यूज करते है और हम उसे फेंक देते हैं ऐसे में आपको फेंकना नहीं है अगर आपके पास समय है तो आप इसे बहुत सारे समान बना सकते हैं और अपने पैसों का बचा सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कैसे ?
- ढक्कन से इयररिंग्स कैसे बनाएं? (Homemade Earrings)
- dhakkan se keychain kaise banaye ( How to make a key chain from a lid )
- प्लास्टिक बोतल कैप से पेन स्टैंड कैसे बनाएं ( how to make pen stand with plstice bottle caup )
- बोतल के ढक्कन से बनाएं कप रखने के लिए ( Make a cup from a bottle cap )
- बोतल के ढक्कन से बनाएं वॉल हैंगिंग (How to Make Wall Hanging)
ढक्कन से इयररिंग्स कैसे बनाएं? (Homemade Earrings)
आजकल लड़कियां फंकी चीज पहनना बहुत ही पसंद करती है ऐसे में इयरिंग्स का भी अलग-अलग बहुत तरीके का वैरायटी आती है इसमें आपको बहुत तरीके का डिजाइन देखने को मिल जाएगी तो आप इस तरह का से बोतल के ढक्कन से बना सकते हैं सिंपली आपको फुल बीच में लगा देना है, और ढक्कन को कट करके उसमें चिपका देना है और आपका इयरिंग्स तैयार हो जायेगा l
Rede also…
Birthday decoration 2024 : घर पर रखी है Birthday Party तो सजाए ऐसे लोग दिखते रह जायेंगे
dhakkan se keychain kaise banaye ( How to make a key chain from a lid )
बेकार ढक्कन से आप बना सकते हैं चाभी रिंग आपको ढक्कन को पेंट कर देना है और ऊपर से क्ले से कोई सा भी डिजाइन आप बना सकते हैं उसे पर और किसी भी चाभी रिंग का पुराना चैन में अटैच कर देना है आपका खूबसूरत सा किचन बनकर तैयार है, वह भी बिना पैसे के l
प्लास्टिक बोतल कैप से पेन स्टैंड कैसे बनाएं ( how to make pen stand with plstice bottle caup )
आप ही बना सकते हैं प्लास्टिक बोतल के ढक्कन से इस तरह का पेन होल्डर इस होल्डर में आप पेन या फिर ब्रश भी रख सकते हैं अपने अनुसार से जो मन वह कर सकते हैं इसे बनाना बिल्कुल आसान है सिंपली जितना भी ढक्कन का आपको बनाना है उसमें बीच में छेड़ कर दीजिएगा और नीचे से कोई सा भी पुराना प्लास्टिक का डिब्बा उन्हें काटकर लगा दीजिएगा बिल्कुल ही आसान तरीके से यह होल्डर आपके लिए तैयार हो जायेगा
बोतल के ढक्कन से बनाएं कप रखने के लिए ( Make a cup from a bottle cap )
क्या आपको पहले से पता था इतनी महंगी सामान आप बेकार बोतल के ढक्कन से बना सकते हैं मार्केट में आपको बहुत मिल जाएगी लेकिन आप खुद से घर पे बना सकते हैं आपको जितनी ढक्कन का बनाना है उन्हें ले लेना है और एक साथ जोड़कर ऊपर से कोई सा भी टिशू पेपर रख दे, और आयरन की मदद से धीरे-धीरे आयरन करें जब तक पूरे नीचे तक नहीं चल जाए तब तक आप उसे करते रहिए गा एकदम आसानी से आपका यह कप रखने के लिए तैयार हो जाएगा और आपका पैसा भी बच जाएगा l
बोतल के ढक्कन से बनाएं वॉल हैंगिंग (How to Make Wall Hanging)
क्या पहले से पता था कि आप इतना प्लेस्टिस बॉटल ढक्कन से से बना सकते हैं वॉल हैंगिंग इस तरह कुछ होती है देखने में काफी खूबसूरत लगती है, और आपको मार्केट में बहुत महंगी महंगी इस तरह के प्रोडक्ट मिलता है तो अगर आपके पास समय है, तो आप इसे घर पर ही बहुत ही आसानी से और कम खर्चे में तैयार कर सकते हैं l,
इस तरह का कैसे बनाते हैं बिल्कुल आसान है देख सकते हैं ऊपर का जो बेस हैं वह तैयार कर लेना है और कोई सा भी सुई ले लीजिएगा और धागा लगा कर उसमे गोल्डेन या फिर कोई सा भी मोती लगा दीजिएगा और ऊपर नीचे ऊपर नीचे करके सिंपली पांच गो बना लीजिए और उसमे ढक्कन को लगा दीजिएगा और ध्यान रखें कलरफुल ही ढक्कन को लगाए ताकि दिखने में खुबसुरत लगे सभी को एक साथ जोर दीजिए और अब आपका तैयार हो गया यह खूबसूरत सा बिल्कुल कम खर्चे में वॉल हैंगिंग
हम आपको इस पोस्ट में प्लास्टिक बोतल ढक्कन को कैसे उपयोग करना है वह बताएं क्या आप भी पहले फेंक देते थे प्लास्टिक का ढक्कन तो अब नहीं नहीं फेंके इस तरह से कुछ न कुछ बना सकते है,
हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद आए तो दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर करें
धन्यवाद |