Blouse Sleeves Design
लहंगा हो या फिर साड़ी खूबसूरत Blouse Sleeves Design खूबसूरती में चार चांद लगाती है, लेकिन जैसे ही ब्लाउज डिजाइन के बारी आती है तो महिलाएं ज्यादा अपने बैक और फ्रंट नेक का डिजाइन बनवा लेते हैं और बाजू पर ध्यान नहीं देती है और इसे आपका पूरा लुक बेकार लगता है, महिलाएं द्वारा पहने जाने वाले ब्लाउज उसकी Blouse Sleeves Design का रोल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है तो आपको ब्लाउज के स्लीव्स में भी एक खूबसूरत सा डिजाइन दिलवाना चाहिए इसलिए ब्लाउज सिलवाते समय जरूरी है कि आप अपने बाहों पर ध्यान दें |
बहुत नए डिजाइन आ गए हैं इन्हीं में से हम आपको कुछ बेहतर डिजाइन ढूंढ कर लाए हैं,अगर आपके बाजू के पास ज्यादा फैट जमा है तो आप डिजाइनर स्लीव्स की मदद से फैट भी छुपा सकते हैं, तो चलिए आपको कुछ खूबसूरत दिखाते हैं, ताकि आप भी अपने ब्लाउज में बनवा सके l
Simple Sleeves Design
यह Blouse sleeves design आजकल बड़ा पॉपुलर हो रही है अगर आप बनवाने का सोच रहे हैं तो आप इस तरह के सिर्फ अपने ब्लाउस या फिर कुर्ती में भी बनवा सकते हैं l इस तरह के डिजाइन आपको अनारकली सूट में भी देखने को मिल जाएगी क्योंकि आजकल इस तरह के डिजाइन बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रही है अगर आपने अभी तक इस तरह के डिजाइन ट्राई नहीं किया तो एक बार अपने ब्लाउज के बाजू या फिर किसी बाजू में इस तरह डिजाइन जरूर बनाएं l
Puff Style Sleeves Design
अगर आप सिल्क साड़ी या फिर ऑर्गेन्जा सिल्क साड़ी के Sleeves Design में डिजाइन बनाने का सोच रहे हैं तो आप इस तरह के पफ स्टाइल स्लीव्स डिजाइन बनवा सकते हैं, यह आजकल काफी ट्रेंडिंग में चल रही है और देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है इसमें आपको और डिजाइन मिल जाएगी अगर आपको फुल हाथ में बनवाना है तो आप बनवा सकते है इस तरह के डिजाइन काफी प्यारी लगती है l

Trendy Sleeves Design
इस तरह के फ्लावर वाली डिजाइन आप किसी भी तरह के Blouse Sleeves Design बनवा सकते हैं यह देखने में काफी प्यारी लगती है और आप इसमें दो या फिर तीन फ्लॉवर वाली भी लगवा सकते हैं आप अपने अनुसार से इस तरह की डिजाइन बनवा सकते हैं l
Read more…..
- Latest Blouse Designs | New Blouse Design Images And Ideas in 2024
- Blouse design 2024 : ब्लाउज की यह डिज़ाइन देखकर महिलाएं हो गई है दीवानी
Hand Blouse Sleeves Design Latest
इस तरह के Blouse Sleeves Design अगर आप कोई भी ब्लाउज में बनवाते हैं तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगी इसमें ऊपर से लेस का डिजाइन दिया गया और नीचे से फ्लोर टाइप में डिजाइन दिया गया और आप अगर मन है तो आप बीच-बीच में भी इस लगवा सकते हैं और इस तरह के डिजाइन देखने में काफी स्टाइलिश लगती है l

Half Designer Sleeve Style
आजकल इस तरह के Blouse Sleeves Design काफ़ी फैशन में है और इसमें सिंपल सा नीचे से फ्लावर दिया गया है इस तरह के लिए आप ब्लाउज के बैक साइड में भी बनवा सकते हैं देखने में काफी सुंदर लगती है और आपके लुक को आकर्षक बना देती है और आप इसे फुल हैंड या फिर हाफ हैंड में बनवा सकते हैं l

Ruffle Sleeves Blouse Design
अगर आपको रफल स्टाइल डिजाइन पसंद है तो आप इस तरह का Blouse Sleeves Design बनवा सकते हैं यह सिंपल मे फूल डिजाइन है अगर आपके मन है तो आप फुल हाथ में भी इस तरह बनवा सकते हैं और बीच में इसमें खाली दिया गया है और ऊपर से लेस का डिजाइन दिया गया अगर आपके मन है तो बीच में आप व्हाइट मोती या फिर गोल्डन मोती भी अटैच करवा सकते हैं और इसमें लटकन भी लगवा सकते हैं इसमें सिंपल भी लटकन लगवा सकते हैं l

Different New sleeves designs
अगर आपको कुछ डिफरेंट टाइप में Blouse Sleeves Design है तो आप इस तरह के न्यू मॉडल Sleeves बनवा सकते हैं इस तरह के डिजाइन देखना बहुत ही खूबसूरत लगती है आप लहंगा ब्लाउज के स्लीव्स में या फिर कुर्ती के sleves में भी इस तरह में बनवा सकते हैं दोनों में काफी प्यारी लगती है और इसमें नीचे से बहुत ही खूबसूरत सा डिजाइन दिया गया है l

Short Sleeve Blouse Design
आजकल शॉर्ट स्लीव डिजाइन का काफी फैशन चल रहा है आप इस तरह से अपने ब्लाउज के बाजू में बनवा सकते हैं डिजाइन यह नीचे से भी v शेप में डिजाइन दिया गया और इस तरह का डिजाइन ब्लाउज में भी आजकल दिया जाता है जो की देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है आप निचे से जो डिजाइन दिया गया है ओ आप ब्लाउज के कपड़े से लटकन बनवा सकते हो और बीच-बीच में मोती का डिजाइन दिया गया और लेस का भी इसमें अटैच किया गया है l

Fancy Sleeve Blouse Designs
अगर आप कुछ फैंसी स्लीव्स डिजाइन ट्राई करना चाहते हैं तो आप इस तरह के स्लीव्स डिजाइन अपने ब्लाउज के बाजू में बनवा सकते हैं यह देखने में काफी प्यारी लगती है इसमें एक साइड में लेस कर डिजाइन दिया गया और नीचे से रफल टाइप में डिजाइन दिया गया है l

Sleeve Blouse Design
अगर आपको सिंपल पसंद है तो आप इस तरह के स्लीव्स डिजाइन बनवा सकते हैं अगर आप लहंगा का ब्लाउज में बनवाने का सोच रहे हैं तो भी आप बनवा सकते हैं इसमें नीचे लेस का डिजाइन दिया गया आजकल आपको सभी डिजाइन या फिर ब्लाउज के डिजाइन में लेस देखने को मिल जाएगी लेस वाली डिजाइन आजकल काफी फैशन में चल रही है l

हम आपके साथ जो भी डिजाइन शेयर किया एकदम खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइन है और हम आपके साथ टॉप 10 blouse sleeves का डिजाइन शेयर किए हैं अगर आप ब्लाउज या फिर कुर्ती बनवाने का सोच रहे हैं तो आप इस तरह के sleeves अपने बाजू में बनवा सकते हैं देखने में काफी खूबसूरत लगती है l हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए जुड़े रहे हैं हमारे साथ l
धन्यवाद