Blouse sleeve design
अगर आप भी अपने सिंपल ब्लाउज को स्टाइलिश दिखना चाहती है तो आप इन ट्रेंड स्लीव्स डिजाइन ( Blouse sleeve design ) को चुन सकते हैं यह स्लीव्स के लिए आपकी पर्सनल स्टाइल को भी निखार सकती है और ऐसे स्लीव्स की डिजाइन हर ब्लाउज के लिए परफेक्ट है साथ ही आप लहंगा के ब्लाउज हो या फिर साड़ी के ब्लाउज आप इस तरीके से स्लीव्स को बनवा सकते हैं और यह स्लीव्स काफी सुंदर है आप पार्टी वियर साड़ी के लिए भी इसे सेलेक्ट कर सकते हैं |
Blouse sleeve
जब भी बात आती है फैशनेबल और स्टाइलिश ब्लाउज की तो ब्लाउज की स्लीव्स ( Blouse sleeve design ) लुक बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और अगर आप भी अपने ब्लाउस को एक नई और स्टाइलिश दिखना चाहती है तो ऐसे में आप इन स्टाइलिश स्लीव्स को चुन सकती है यह स्लीव्स जो होती है वह ब्लाउज के हिसाब से एकदम परफेक्ट है और अभी वेडिंग सीजन चल रहा है और शादी किसी भी हो महिलाओं के लिए यह पर सबसे खास होता है और अगर अभी किसी की शादी में जाने के लिए साड़ी खरीदे हैं
और अपने अभी तक स्लीव्स का डिजाइन सेलेक्ट नहीं किए हैं तो यहां पर हमको काफी अच्छी स्लीव्स की डिजाइन दिखाएंगे क्योंकि ज्यादातर महिलाएं जो होती है वह की बैक के डिजाइन और नेक लाइन को ही महत्व देती है और स्लीव्स की डिजाइन भी स्टाइलिश आपको दिखा सकती है |
Net selves design
नेट से बना स्लीव्स भी काफी फैशन में चल रहे हैं और अगर आप कोई ऐसी रेडिमेड ब्लाउज खरीदे हुए हैं जिसमें स्लीव्स नहीं है और आप कुछ ऐसा स्लीव्स डिजाइन लगाना चाहते हैं जो कि आपकी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा दे तो ऐसे में आप मार्केट से नेट फैब्रिक खरीद सकते हैं और इस तरीके से स्लीव्स को बनवा सकते हैं बहुत सी फैशनेबल और यूनिक लगने वाली है और यह जो स्लीव्स होती है वह किसी भी साड़ी से मेचिंग हो जाती है और शादी काफी प्यारी लगती है |
Dori selves design
डोरी वाले स्लीव्स आपको एक स्टेटमेंट लुक देगी यह आपको ब्लाउज में काफी अच्छी लगेगी इसमें बैक के साथ ही ब्लाउज के स्लीव्स में डोरी को लगाया गया है और अभी आपने भी देखा होगा कई सारे कुर्ती में भी इस तरीके से डोरी को डिजाइन दिया जाता है जो की काफी अच्छी और यूनिक भी लगती है तो आप भी अपने पार्टी वियर साड़ी के ब्लाउज में इस तरीके से डोरी को लगवा सकते हैं काफी सुंदर और प्यारी लगती है |
Off solder sleeves design
फैशनेबल ब्लाउज के लिए ऑफ शोल्डर स्लीव्स की यह विकल्प आपके लिए इसमें कंधों पर कट होता है और इसमें कोल्ड शोल्डर जो ब्लाउज होती है वह भी काफी प्रचलित है इस तरीके से आप नेट के फैब्रिक से बनवा सकते हैं रफर स्टाइल में बहुत ही प्यारी लगने वाली है साथ ही ब्लाउज में इस तरह के डिजाइन बना सकते हैं |
Read more……
Full sleeves design
कई सारी महिलाओं को फुल स्लीव वाले ब्लाउज काफी पसंद आती है और जब भी फुल स्लीव्स की बारी आती है तो डिजाइंस को लेकर महिलाएं काफी कन्फ्यूज रहती है क्योंकि कई बार यह लगता है की फुल स्लीव्स में क्या ही डिजाइन बनाएं जो की पार्टी वियर साड़ी के लिए परफेक्ट हो तो ऐसे में आप इस तरीके से स्टाइल में फूल स्लीव्स को बनवा सकते हैं काफी ट्रेंडी और यूनिक लुक देने के लिए यह डिजाइन काफी है और ऐसे तो इसमें हाफ स्लीव्स बनाया जाता है लेकिन फुल स्लीव भी काफी अच्छी लगने वाली है अगर आप कोई पार्टी के लिए साड़ी खरीदे इस तरह के स्लीव्स को बनवा सकते हैं |
frill sleeves blouse design
फ्रिल स्लीव्स कई वर्षों से काफी ट्रेंड अभी भी चल रहा है क्योंकि यह ट्रेंडी स्लीव्स आकर्षक ब्लाउज के लिए अच्छी है महिलाओं को इन दिनों यह स्लीव्स काफी पसंद आ रही है और इसका क्रेज भी है आप किसी भी सीजन में पहन सकते हैं, यह स्टाइल के साथ कंफर्टेबल लुक के लिए इस स्लीव्स के लिए और परफेक्ट होगा स्लीव्स में दो-तीन लेयर से फ्रिल को बनाया गया है जिसके कारण अधिक प्यारी लग रही है |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि यह ब्लाउज की स्लीव्स डिजाइन ( Blouse sleeve design ) आपको पसंद आई होगी और अगर आपको यह आइडिया पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर बताइएगा इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Image credit pinterest )