best colour combination for dark skin female
अगर आपकी भी स्क्रीन टोन डार्क है, तो यह पांच कलर कांबिनेशन के कपड़े आप पहन सकते हैं, यह कलर कांबिनेशन के कपड़े आपको रॉयल लुक के साथ अट्रैक्टिव भी दिखाएंगे, सांवली रंग वाली महिलाओं को कई कपड़े पसंद करते समय बहुत ही दिक्कत आती है, और सांवली रंग वाली लड़कियां अक्सर यह तय नहीं कर पाती है, कि उन पर कौन से रंग के कपड़े ज्यादा जांचेंगे हालांकि बहुत ऐसे रंग होते हैं, जो की डस्की स्किन टोन पर गोरे रंग वाली से भी ज्यादा अच्छे लगते हैं|
colour combination for dark skin
आपको पता होना चाहिए कि कौन से कलर कॉन्बिनेशन के कपड़े ले सकते हैं, जो आपकी स्किन टोन पर अच्छी लगता है, और इसमें कुछ ऐसे कपड़े ऐड किए गए हैं, जो हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है, सांवली रंग पे हर रंग के कपड़े अच्छे नहीं लगता फिर चाहे आप किसी ने भी अच्छे फैब्रिक या फिर महंगे कपड़ा क्यों नहीं मिले वो डस्की स्क्रीन पर अच्छा नहीं लगता है, तो आप ऐसे में स्किन टोन के हिसाब से कपड़े का चुनाव करें तो चलिए ऐसे पांच कलर कांबिनेशन रंग आपको बताते हैं, जो सांवली रंग की लड़कियों पर खूबसूरत लगती है |
- Yellow and white
- Blue and white
- Lavender and white
- Pink and red
- Red and white
Yellow and white
येलो और वाइट कलर का कपड़े सावली त्वचा पर खूबसूरत लगती है, यह रंग काफी रॉयल भी लगता है, व्हाइट और येलो कलर का कपड़ा लड़कियों पर अच्छा लगती है, सिर्फ येलो कलर के कपड़े डस्की स्किन टोन ( colour combination for dark skin ) पर अच्छी नहीं लगती है, तो आप हमेशा ध्यान रखें की येलो कलर में वाइट का कलर कॉन्बिनेशन हो तो आप उसे तरह कपड़े को अपने लिए ले सकते हैं |
Blue and white
बहुत सारी सांवली लड़कियों को लगती है, कि उन पर ब्लू कलर कपड़ा बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, अगर आप ब्लू में व्हाइट के कलर कांबिनेशन कपड़ा लेते हैं, तो यह आप बिल्कुल अच्छे लगेंगे क्योंकि सिर्फ ब्लू कलर के कपड़े डस्की स्किन टोन पर अच्छे नहीं लगते हैं, लेकिन उसमें अगर वाइट का कंबीनेशन हो तो आप अपने लिए ले सकते हैं, यह हर स्किन टोन के लिए यह कलर कांबिनेशन बेस्ट है, अगर आप खुद से कुर्ती या फिर कोई सा भी ड्रेस बनवाने का सोच रहे हैं, तो आप इन कलर कॉन्बिनेशन में अपने आउटफिट को तैयार करवा सकते हैं |
Read also….
- Kurti design for Girl Latest : गर्मी में पहनें कुर्ती के ये 7 ट्रेंडी डिजाइन,
-
Cotton Anarkali kurta: गर्मी में पहने ये 7 अनारकली कुर्ता सेट की लेटेस्ट और ट्रेडिंग डिजाइन
Lavender and white
अगर आपके मन में यह भ्रम है, कि आपकी स्किन सावली है, तो आप पर लैवेंडर करके कपड़े अच्छे नहीं लगेंगे तो आप कुर्ती ले रहे हैं, तो उसमें व्हाइट कलर कांबिनेशन में कुर्ती को ले सकते हैं, या फिर कोई सा भी आउटफिट हो आप व्हाइट और लैवेंडर कलर का ले सकते हैं, और आजकल लैवेंडर कलर के कपड़े भी काफी फैशन में चल रहे हैं, तो अगर आपने अभी तक ट्राई नहीं किया है, तो एक बार जरूर लैवेंडर और व्हाइट के कलर कांबिनेशन में कपड़े को ट्राई करें इस में आप लुक अट्रैक्टिव लगेगी |
Pink and red
पिंक का शेड्स भी आपकी सवाली स्किन पर काफी जचती है, कुछ लोग सोचते हैं, कि यह तो बहुत ही ब्राइट कलर है, जो कि डस्की स्किन टोन पर अच्छा नहीं लगेगा लेकिन ऐसा नहीं है, यह रंग सांवली रंग की लड़कियां भी बहुत अच्छा लगता है, और इसमें आप रेड कलर के कांबिनेशन में कपड़े को ले सकते हैं, या फिर सिर्फ पिंक कलर का भी कपड़े को ट्राई कर सकते हैं, यह भी आपको रॉयल लुक देगा |
Red and white
यह रंग सांवली रंग पर बहुत ही जाता है, इस रंग के आप चाहे सूट या फिर साड़ी या फिर वेस्टर्न आउटफिट भी कमल लगता है, तो की लड़कियों की स्किन डार्क है, या फिर सांवली है, तो आप व्हाइट और रेड के कलर कांबिनेशन में कपड़ों को चुनाव कर सकती है, इसमें आप अनारकली सूट में ले सकते हैं, अनारकली सूट काफी ट्रेंड में चल रहे हैं, तो आप ध्यान रखें की रेड में ज्यादा डार्क ना ले लाइट कलर में कपड़े आप पर बहुत ही जांचेगा |
colour combination for dark skin:हम आपके साथ ऐसे पांच कलर कॉन्बिनेशन कपड़े शेयर किए जो सांवली फिर डार्क कलर की लड़कियां पर जचते हैं, तो अगर आपके भी मन में कंफ्यूजन है, तो आप कलर कांबिनेश के कपड़े को ट्राई कर सकते हैं, डेफिनेटली बहुत ही अच्छे लगेंगे और आपका लुक भी रॉयल लगेगा आप जिस भी तरह के कपड़े पहनना पसंद करते हैं, चाहे वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल किसी भी कपड़े में आप इन कलर कपड़े को अपने लिए ले सकते हैं |
हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है, तो फेसबुक और व्हाट्सएप में जरूर शेयर करें इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ बहुत-बहुत धन्यवाद ||
images credit: flipkart