Besan Scrub For Tanning Removal
चेहरे की या फिर बॉडी की सही तरीके से देखभाल के लिए बेसन काफी कारगर हैं, और बेसन से टैनिंग ( Besan Scrub For Tanning Removal ) भी कम कर सकते हैं यदि आपको भी ट्रेनिंग की समस्या हो गया है तो यह चार तरीके से अपने स्किन की टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं और बेसन काफी करकर होते हैं, स्किन के लिए तो चलिए जानते है|
Besan Scrub
यदि तेज धूप की वजह से आपकी स्किन में टैनिंग की समस्या हो गई है क्योंकि अभी का मौसम ऐसा है कि कभी धूप तो कभी बारिश और इसकी वजह से त्वचा की असल रंगत गहरी नजर आने लगती है और ऐसा लगता है कि जैसे कि स्किन पर मेल जम गया है और देखने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है और यह ज्यादातर गर्दन गले चेहरे हाथ और पैरों पर होती है, और टैनिंग को आप खुद से नहीं हटा सकते हैं बल्कि ऐसे हटाने के लिए कुछ आपको घरेलू नुस्खे अपनाएं तो यदि आपको भी जानना है कैसे आप टैनिंग से छुटकारा पा सकते चलिए हम आपको चार तरीका बताते हैं |
बेसन और दही
बेसन और दही का स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी ले और कटोरी में तीन चम्मच बेसन डालें और उसे बेसन में जरूर के अनुसार दही को मिला दे और अब इस मिश्रण में आधा नींबू के रस को भी मिला दे और इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और इस ट्रेनिंग वाले जगह पर लगाएं और इसे कुछ देर अपने चेहरे पर भी लगा कर रख सकते हैं और इसके बाद अपने स्किन को धो ले यह आपकी त्वचा को निखारे की साथ में ट्रेनिंग भी कम करेगी और इस नुस्खे को आप हफ्ते में दो से तीन बार जरूर इस्तेमाल करें |
बेसन और हल्दी
टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए बेसन और हल्दी का स्क्रब ( Besan Scrub For Tanning Removal ) को तैयार कर सकते हैं और इसे बनाने के लिए 4 से 5 चम्मच बेसन ले और उसे बेसन में आधा चम्मच हल्दी पाउडर के डालें और जरूरत के हिसाब से इसमें पानी डालें या फिर दही भी मिल सकते हैं, और इन सभी चीजों का पेस्ट तैयार कर ले और चाहे तो इसमें नींबू का रस मिलाएं और अब इस पेस्ट को टैनिंग वाले जगह मल ले और 10 मिनट तक लगाकर रखने के बाद इसे धो ले |
Read more…..
बेसन और दूध
चेहरे को चमकाने के लिए या फिर डेट सेल्स को हटाने के लिए कच्चा दूध काफी फायदेमंद होती है और नींबू का रस में मिल सकते हैं, इसके लिए 4 चम्मच बेसन ले और उसे में नींबू का कुछ रस डालें और जो आपको लगे जरूरत है, उसके हिसाब से आप कच्चा दूध डालें और अब इस पेस्ट को अपने गर्दन हाथ-पैर लगाएं और कुछ देर हल्के हाथों से स्क्रब करें और स्क्रब करने के 20 मिनट तक ऐसे छोड़ दे और बाद में फिर इसे हटा ले इससे काफी हद तक टैनिंग कम होगी |
बेसन और खीरा
खीरा को लो खाने में यूज करते हैं लेकिन यह आंखों के साथ-साथ टैनिंग को रिमूव भी कर सकता है और इसका स्क्रब बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में खीरा का रस को मिला है और अब इसमें कुछ नींबू का रस भी डाल सकते हैं, और इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और इसका पेस्ट को तैयार कर ले और
इसे आप त्वचा पर लगाएं और लगाने के बाद हल्का हाथों से मल ले और लगाने के बीच से 25 मिनट तक इस टैनिंग वाले जगह पर लगा कर रखें और बाद में इसे धो ले और इसे आप कम से कम हफ्ते में दो बार जरूर करें यह आपके ट्रेनिंग को कम करने में काफी हद तक मदद करेगा |
Besan Scrub For Tanning Removal : हमें उम्मीद है, कि यह ट्रेनिंग रिमूवल टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड पर जरूर शेयर करें और यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं और इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!