Beetroot Face Mask:
चुकंदर फेस मास्क ( Beetroot Face Mask ) से आप अपने गालों पर नेचुरल ब्रश और निखार ला सकते हैं और साथ ही इस फेस पैक से आपकी चेहरा स्वस्थ और खूबसूरत बनेगी और यह नेचुरल चीज है जो कि स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद होती है साथ ही यह गालों को ग्लोइंग बनाते हैं |
Face Mask
जब भी बात होती है खूबसूरती की तो गालों पर हल्का सा गुलाबी रंग सभी को आकर्षित करता है और हर लड़कियों की चाहत होती है की गाल थोड़ा गुलाबी हो और इससे चेहरा खूबसूरत दिखता है और गालों को आकर्षित बनाने के लिए कई लड़कियां महंगे मेकअप और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है तो आप इन सब चीजों का इस्तेमाल करने के बजाय नेचुरल चीजों से गालों को गुलाबी बना सकते हैं तो कैसे आप चुकंदर मास्क की मदद से गालों को नेचुरल गुलाबी के साथ ही त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है तो आईए जानते हैं कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ?
कैसे बनाएं बीटरूट फेस मास्क
सामग्री:
- 1 मध्यम आकार का बीटरूट
- 1 चम्मच शहद
- 1 चम्मच दही
Read more….
- Rice water for face: चावल के पानी से चमक जाएगा चेहरा, 4 तरीकों से करें इस्तेमाल; हर कोई पूछेगा शाइनी स्किन का राज़
- Skin Care Tips at Home in hindi: दिवाली पर दिखना है सबसे अलग? फॉलो करें 1टिप्स करें हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज़
Beetroot Face Mask: विधि
- चुकंदर का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को अच्छे से धोकर साफ कर ले और चुकंदर से छिलके उतार कर चुकंदर का छोटे-छोटे टुकड़े काट ले और फिर छोटे टुकड़े को मिक्सी ग्राइंडर में डालकर इसका पेस्ट बना ले.
- अब कोई सा भी बाउल को लें और बाउल में चुकंदर की फ्यूरी डालें और अब इसमें दही और शहद को ऐड करें और अभी तीनों चीजों को मिलकर इसका फेस मास्क को तैयार कर ले .
- अब इस तैयार किया हुआ चुकंदर का फेस पैक को चेहरे और गालों पर लगाए और लगाने के बाद कम से कम 20 से 30 मिनट तक इस चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दे .
- जब यह मास्क चेहरे पर सुख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले और चेहरा धोने के बाद अब अपने चेहरे को अच्छी तरह से पोंछ लें|
Read more…..
- Rice water for face: चावल के पानी से चमक जाएगा चेहरा, 4 तरीकों से करें इस्तेमाल; हर कोई पूछेगा शाइनी स्किन का राज़
-
Papaya & Honey Face Pack: पपीता और शहद से बनायें 1 फेस पैक, बेजान त्वचा भी करने लगेंगी ग्लो
बीटरूट के फायदे (Benefits of Beetroot)
- चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो की चेहरे की रंगत को निखरने में मदद करती है और साथ ही रक्त संचार कोई बनता है |
- यह गालों में प्राकृतिक तरीके से गुलाबी बनती है और इसके साथ ही चुकंदर चेहरे को हाइड्रेट रखता है और मुहासे की समस्या को भी खत्म करता है |
इस मास्क को आप हफ्ते में एक या फिर दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसा करने से आपकी त्वचा की खूबसूरती भी बढ़ सकते हैं और साथ ही गालों को गुलाबी बनाने में मदद करेंगे और त्वचा स्वस्थ और चमकदार रहेगी तो आप भी इस नुस्खे को जरूर लगाए और खुद से नेचुरल चीजों से खूबसूरत बनाएं |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी ( Beetroot Face Mask ) आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो फैमिली और फ्रेंड में शेयर करें साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर अवश्य बताएं इसी तरह के ब्यूटी से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। जिंदगी सुहाना इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)