bangles design
ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए चूड़ी ( bangles design ) और कंगन पहनना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि साड़ी के साथ हो या फिर किसी और आउटफिट के साथ चूड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत लगते हैं और अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मार्केट में कोई आकार और लेटेस्ट डिजाइन वाले वह भी ट्रेंड के हिसाब से बैंगल्स देखने को मिल जाएंगे तो आप भी अपने लिए बैंगल्स लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां पर आपको काफी अच्छी आइडिया मिल जाएगी |
बेहद खूबसूरत इस तरह की ज्वेलरी
त्योहार के मौके और शादी का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में अगर आप ही चाहते हैं शादी सीजन पर कुछ चूड़ी लेना क्योंकि अधिकतर महिलाएं लाल पीली और हरे रंग जैसे कलर की चूड़ी पहनना काफी पसंद करती है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको शादी विवाह स्पेशल यानी की शादी में पहनने के लिए चूड़ी सेट की नई डिजाइन के बारे में बताएंगे और जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं |
Red bangles design
काफी आकर्षक है यह रॉयल लाल रंग की चूड़ी इस में गोल्डन कलर कांबिनेशन करके यह लाल रंग की चूड़ी सेट को पहन सकते हैं क्योंकि यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है और अगर आप चाहते हैं बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगना है और ऐसे रेड कलर की चूड़ी आपको क्लासिक लुक देता है और इसे शादी पार्टी के अलावा और त्योहार पर पहन सकते हैं |
Royal blue bangles design
रॉयल ब्लू कलर और कई ओकेजन पर इस कलर को पसंद किया जाता है और इसे आप किसी त्यौहार पर पहन सकते हैं और चाहते हैं मैचिंग के नग वाली चूड़ी डिजाइन को पहनना तो इस को सेलेक्ट कर सकते हैं या आपको फैंसी लुक देती है साथ में आप इसके साथ मीडियम यानी कि छोटे साइज वाले कंगन को भी पहन सकते हैं इस तरह से और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है |
Green and golden bangles
हरे रंग की चूड़ी में आपको लाइट कलर से लेकर डार्क कलर की चूड़ियां देखने को मिल जाएंगे इसमें पतली चूड़ी और साथ में एक कंगन को लगाया गया है कांबिनेशन काफी अच्छी है इसमें गोल्डन कलर यानी की नग सेट के अलावा अधिक प्यारी लग रही है और क्लासिक लुक भी देता है |
Read more…….
- Bangles Design Fancy: ये 7 बैंगल्स की अट्रैक्टिव डिज़ाइन आपके लुक की रौनक में चार चाँद ला देगी।
- Dulhan bangles : दुल्हनों के लिए यह चूरी डिजाइन जो आप की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है
Pink colour bangle design
अगर आप पिक में दो कलर कॉन्बिनेशन का चूड़ी सेट पहनना चाहते हैं तो आप इस पिक कलर के कलर कॉन्बिनेशन ले बैंगल्स सेट को खुद बना सकते हैं या फिर मार्केट में बना हुआ इस तरह आपको मिल जाएंगे और यह चूड़ी से आकर्षक बनाने के लिए आप इसमें गोल्डन कलर के नग वाले चूड़ी को मिक्स कर सकते हैं इसमें जो कलर इस्तेमाल किया गया है वह काफी आकर्षक है |
Purple and yellow bangles design
हल्दी फंक्शन के अलावा कई सारे फंक्शन में पर्पल और येलो कलर के बैंगल्स को पहना जाता है अगर आपका भी और फिर कुछ इस तरह के है या फिर हल्दी फंक्शन में पहनने के लिए चूड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ट्राई कर सकते हैं यह पर्पल और येलो कलर के कांबिनेशन में आने वाली यह चूड़ी सेट को और साथ इसमें गोल्डन कलर का कंबीनेशन दिया गया जिसे अधिक प्यारी लग रही है महिलाओं के हाथों पर चूड़ियां काफी अच्छी लगेगी |
सारांश
हमने आपके साथ कुछ चूड़ी सेट ( bangles design ) शेयर किए हैं और अगर आपको यह डिजाइन पसंद है तो प्लीज कमेंट में लिखकर अवश्य बताइएगा साथ ही अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे इसी तरीके का और सारे फैशन आर्टिकल देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे अगर आपको यह चूड़ी खरीदना है तो आप इसे ऑनलाइन या मार्केट से खरीद सकते हैं, बहुत-बहुत धन्यवाद ||