bangles design for republic day
26 जनवरी के मौके पर स्कूल और कॉलेज से लेकर ऑफिस तक यानी कि लगभग हर जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं और ऐसे में स्टूडेंट से लेकर जो भी स्टाफ होते हैं सभी वह तिरंगे की थीम पर आउटफिट को बियर करके जाते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही रिपब्लिक डे के स्पेशल बैंगल्स की डिजाइन ( bangles design for republic day ) दिखाएंगे जिसे आप इस गणतंत्र दिवस पर हाथों में पहन सकते हैं |
bangles design
रिपब्लिक डे का त्योहार पूरे देशवासियों के लिए बेहद खास होते हैं और इस त्यौहार के बड़े ही जोरों से तैयारी की जाती है तो ऐसे में आप भी इयरिंग्स से लेकर आउटफिट तक सेलेक्ट कर लिए हैं लेकिन अभी तक बैंगल्स को सेलेक्ट नहीं कर पाए हैं कि इस पर क्या पहने तो हम आपको पांच ऐसे डिजाइन दिखाएंगे जिसे आप ऑफिस कॉलेज में पहन कर जा सकते हैं और अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं और यह तिरंगा कलर बैंगल्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे |
Orange bangles
गणतंत्र दिवस पर जरूर ट्राई कर सकते हैं यह कंगन ऑरेंज बैंगल्स को यह काफी सुंदर दिख रहे हैं और अगर आप सूट या फिर साड़ी पहन रहे हैं तो डेफिनेटली इस बैंगल्स को कैरी कर सकते हैं यह आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी है लड़कियों को यह कलर भी काफी पसंद आती है और इसकी बात खास यह है कि आप रिपब्लिक डे के बाद किसी अन्य फंक्शन में भी इस बैंगल्स को पहन कर जा सकते हैं एथेनिक वेयर में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट में चूड़ी है |
Glass bangles design
ग्लास बैंगल्स का फैशन कभी भी आउट ऑफ नहीं होता है और यह एक ऐसी चूड़ी है जो कि पिछले कितने सालों से पहना जा रहा है और पहले के जमाने में काफी ट्रेंड रहा है जब नए-नए बैंगल्स नहीं आते थे तो यह महिलाएं पहनती थी तो आप भी तीन कलर के ग्लास बैंगल को खरीद कर मिक्स करके पेयर कर सकते हैं और यह कुर्ती के लिए परफेक्ट है और साड़ियां पर तो बेहद सुंदर दिखती है यह ग्लास बैंगल्स |
Latest Metal Bangles designs
चूड़ियां की बात हो और मेटल की चूड़ियां ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता हर लड़कियों के पास ऐसी मेटल की चूड़ियां जरूर होती है क्योंकि मेटल की चूड़ियां देखने में काफी सुंदर लगती है और किसी भी एथनिक लुक को कंप्लीट करने के लिए मेटल की चूड़ियां काफी है तो आप ही इस रिपब्लिक डे पर अपने आउटफिट लुक को कंप्लीट करने के लिए यह लेटेस्ट मेटल की चूड़ियां को बियर कर सकते हैं यह काफी सुंदर भी दिख रहे हैं |
Read more…..
Plain bangles design
यदि आप रिपब्लिक डे के मौके पर सिंपल सूट या फिर साड़ी पहन रही है तो आप उसके रंग में ऐसी प्लेन सर्कल वाली तिरंगे कलर की चिड़िया को पहन सकते हैं यह आपको परफेक्ट मैच देगी यह देखने में सिंपल के साथ ही काफी एलिगेंट भी है और इन्हें आप अपने अनुसार से कम या फिर ज्यादा भी वेयर कर सकती है और चाहे तो आप इसमें बीच में व्हाइट कंगन को ऐड कर सकते हैं या फिर गोल्डन कंगन सेट भी काफी अच्छी लगी इसके बीच में|
Velvet bangles design
आज के फैशन के दौर में वेलवेट का बैंगल्स का काफी ट्रेंड है और वही 26 जनवरी के चलते अभी बाजार में खूब बिक रही है यह वेलवेट की चूड़ी और ऐसे में आप प्लेन कलर के वेलवेट चूड़ी के संग बीच में वाइट या फिर गोल्डन कलर के कंगन को पेयर कर सकते हैं यह सेट को आप साड़ी के संग स्टाइल कर सकते हैं जो की बेहद खूबसूरत लगेगा और जैसा की बीच में नजर आ रही है बीच-बीच में व्हाइट स्टोन का कंगन है जो की बैंगल्स लग रही है |
सारांश
इस आर्टिकल के बारे आपकी क्या राय है आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और साथ ही अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपनी फैमिली और दोस्तों में शेयर जरूर कर दे इसी तरीके के अन्य सारा पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |