Banana face mask homemade
केला शरीर को पोषक देने के काम करता है और यह शरीर के साथ-साथ स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाने में भी आपकी मदद करता है, केले का इस्तेमाल आप कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और केले का फेस मास्क ( Banana face mask homemade ) से चेहरे के पुराने रंगत वापस आ सकते हैं |
Banana face mask
केला एनर्जी से भरपूर होता है जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं और साथ में त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है यदि आप केला का अप्लाई अपने स्किन पर करेंगे हैं, तो पुराने चमक को वापस ला सकते हैं और केले में ऐसे कई सारे प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं जो की चेहरे की नमी को बरकरार रखने में आपकी मदद करती है और साथ ही स्किन ग्लोइंग और चमकदार बनाए रखती है,
क्योंकि केला मौजूद विटामिन खनिज और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि हमारी त्वचा को पोषण देने का काम करता है और केले में पोटेशियम होता है जो त्वचा को नमी देता है और साथ में मुलायम बनाता है तो आईए जानते हैं कैसे आप केले का फेस मास्क बनाकर अपने चेहरे को ग्लोइंग और हेल्दी बना सकते हैं |
केला और शहद का फेस मास्क
केला और शहद का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक पाक केले एक चम्मच शहद ले और सबसे पहले केला को अच्छी तरह से मैश करें और मैश करने के बाद अब इसमें शहद मिलाएं और थोड़ा सा दही की मात्रा मिल सकते हैं, और इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले अब केला का फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है,
इसे अपने चेहरे पर लगाएं और लगाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ दे, और तय समय के बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले यह आपकी त्वचा को मुलायम और नरम बनता है, और साथ में स्किन के रंगत को वापस लाने का काम करता है |
केला और नींबू फेस मास्क
केला में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जो कि स्किन की झुर्रियां को कम करने में मदद करने काम करता है, और इस फेस मास्क में आप चाहे तो दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे पहले एक पका हुआ केला एक बड़ा चम्मच नींबू का रस साथ में एक चम्मच गुलाब जल ले और केला को मैश करें, अब इसमें नींबू के कुछ रस डालें और साथ में गुलाब जल को भी मिले और अब इस मास्क को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और लगाने के बाद 25 मिनट तक छोड़ दे,
और 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले यह चेहरे की दाग धब्बे के निशान है उसे हल्का करेंगे साथ ही डेड स्किन से उसको भी छुटकारा दिलाएंगे चेहरे को अंदर से ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा |
Read more…..
केला और एलोवेरा जेल का फेस मास्क
केला एलोवेरा जेल का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक केला को यानी पका हुआ केला को मैश करें किसी भी बाउल में रखें और अब इसमें एलोवेरा जेल ऐड करें और दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर दे और आप चाहे तो शहद और दही का भी उपयोग कर सकते हैं तो इसमें दही मिलाएं और इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें मिक्स करने के बाद,
अब इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और लगाने के बाद 20 से 25 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे और 20 से 25 मिनट के बाद अब चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले और फिर चेहरे को कपड़े की मदद से पोछ ले यह फेस मास्क त्वचा को चमकदार और जवान बनाता है और एलोवेरा जेल में त्वचा को अंदर से शांति करता है |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपनी फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और साथ में आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं, यह पोस्ट कैसी लगी इसी तरह के और सारे पोस्ट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। zindagisuhana.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।