Back side mehndi design:
हाथों पर मेहंदी ( Back side mehndi design ) लगाने के लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं और साथ ही आप पर से कई सारे आइडिया को सेलेक्ट करके अपने पास रख सकते हैं और अगर आप ही शादी सीजन पर किसी की शादी में जाने वाले हैं और आप उसके लिए हाथों पर मेहंदी की डिजाइन ढूंढ रहे हैं जिसे आप बैक हाथों पर लगा सके तो यहां पर हम आपको काफी प्यारी डिजाइन दिखाएंगे जो की खूबसूरत के साथ ही आपके हाथों को आकर्षक दिखाएंगे साथ ही डिजाइन महिलाओं के बीच में काफी पॉपुलर रहती है तो चलिए इन डिजाइन पर एक नजर डालते हैं ?
Back side mehndi
मेहंदी लगाने की महिलाएं किसी खास मौके का इंतजार किया करती है और वही बात करें त्यौहार के लिए तो मेहंदी पैरों और हाथों पर भी लगाया जाता है क्योंकि इस लगाना काफी शुभ माना जाता है और उसके इसके लिए आप ही डिजाइन देखे होंगे लेकिन कई बार हम फ्रंट हाथों पर तो खूबसूरत डिजाइन बना लेते हैं लेकिन बैंक हाथों में बनाने के लिए डिजाइन को लेकर काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं तो अगर आप ही सोच रहे हैं तो हम आपके लिए काफी शानदार डिजाइन लेकर आए |
सुंदर बैक साइड मेहंदी डिजाइन
बैंक हाथों के लिए यह सुंदर मेहंदी डिजाइन यह हाथों पर पूरा भरा हुआ डिजाइन है जिसके कारण महिलाओं के हाथों पर काफी आकर्षक के साथ सुंदर लगती है अगर आपको भी इस तरीके का डिजाइन पसंद है तो अभी ट्राई कर सकते हैं यह काफी इजी डिज़ाइन है और इसे लगाने में आपको थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आपको ज्यादा मुश्किल लगने में बिल्कुल नहीं लगेगा और हाथों को भी भर दिया गया जिसके कारण और भी प्यारी लग रही है |
स्टार मेहंदी डिजाइन
अगर आपको भी स्टार पसंद है तो आप इस तरह के छोटे-छोटे स्टार को बनाकर बीच में सुंदर सा फ्लावर को बना सकते हैं साथ में हाथों पर फ्लावर बनाकर लाइन देकर डिजाइन को कंप्लीट करें और फिंगर से भी आप इस तरीके के डिजाइन को बना सकते हैं और यह शादीशुदा महिलाओं से लेकर लड़कियों के हाथों पर भी काफी सुंदर लगने वाली है |
पत्ता मेहंदी डिजाइन
बिना फूल और पत्तियों डिजाइन अधूरा सा लगता है क्योंकि मेहंदी में फूल और पत्ता ना हो तो थोड़ा अच्छा नहीं लगता है तो आपको भी ऐसा लगता है तो आप इस तरीके के छोटे-छोटे पत्ता को बना सकते हैं बहुत ही अच्छा लग रहा है उंगली पर आप इसे पैटर्न बना सकते हैं और इस छोटे बच्चों से लेकर हर महिलाओं के हाथों पर काफी सुंदर लगने वाली है |
Read more……
खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
यह मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन कभी ट्रेंड से बाहर नहीं जाता और इसे बनाने के लिए आपको मुश्किल से 20 से 25 मिनट का समय लगेगा और यह आपके हाथों पर काफी खूबसूरत लगेगा और जो भी देखेगा ओ देखते रह जाएगा काफी प्यारा सा डिजाइन है और बना सकते हैं |
मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन
मेहंदी से सजे हुए हाथ सोलह सिंगार का अहम हिस्सा होता है और त्यौहार हो या फिर शादी महिलाएं हमेशा ही हाथों पर मेहंदी लगाती है और खास तौर पर भी शादियों का सीजन चल रहा है और अभी कई सारे शादी है तो अगर आप ही मेहंदी की डिजाइन खोज रहे रही है तो आप अपने हाथ पर इस डिजाइन को कॉपी कर सकते हैं काफी सुंदर और यूनिक सा पैटर्न है |
सारांश
हमें उम्मीद है की मेहंदी की डिजाइन ( Back side mehndi design ) आपको पसंद आई होगी और आप इसे ट्राई करना चाहेंगे अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो प्लीज आप अपनी राय कमेंट में लिखकर अवश्य से ही बताइएगा इसी तरीके के और सारे मेहंदी डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस डिजाइन को देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Image credit pinterest )