गुच्छे में टूट रहे बाल, सरसों तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीज, हफ्ते भर में कंट्रोल हो जाएगा हेयर फॉल
बालों का झड़ना
आजकल आम समस्या हो गया है
यह लगभग हर दूसरे महिलाओं को बाल झड़ रहे हैं और अगर आप भी बालों की समस्या से काफी परेशान हो चुके हैं,
सरसों का तेल प्याज और लौंग का मिश्रण लगाकर बालों को झड़ने से रोक सकते हैं ,
नए बालों उगने में भी यह तेल आपकी काफी मदद करेंगे
मेहंदी डिजाइन
तो लिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बालों को टूटने से बचा सकते हैं |
प्याज और लौंग को मिलाकर तेल बनाएं
1 कप सरसों का तेल
1 कटा हुआ प्याज
10-12 लौंग
सामग्री
कढ़ाई में एक कप सरसों तेल ले और गैस पर चढ़ा दे गर्म करें
तेल
गर्म हो जाए तो
10 से 12 लॉन्ग डालें लॉन्ग डालने के बाद इसमें कटा हुआ प्याज डालें
कुछ देर अच्छे से उबले और उबलते समय यह बात का खास ध्यान रखेगी तेल का रंग गहरा ना हो जाए |
तेल जब उबलने लगे तो गैस को बंद कर दे ठंडा होने के लिए छोड़ दे इसे किसी बोतल में स्टोर करके रख ले |
सप्ताह में दो से तीन बार इस तेल का इस्तेमाल करें इससे आपको काफी हद तक बाल झड़ना कम हो जाएंगे
|
ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.
Disclaimer: