गोरे गोरे हाथों में रचाएं लोहड़ी की मेहंदी, देखें 2025 की बेस्ट मेहंदी डिजाइन

लोहड़ी का त्योहार बस कुछ दिनों में आने वाले हैं |

और ऐसे में इस त्यौहार की खुशियों को दुगना करने के लिए महिलाएं शगुन के तौर पर मेहंदी रचती है|

मेहंदी ना लगे तो क्या ही त्यौहार का मजा तो ऐसे में हम आपके यहां पर लोहड़ी के लिए स्पेशल मेहंदी डिजाइन

जो की काफी सुंदर और स्टाइलिश है |

इस बार लोहड़ी का त्यौहार 13 जनवरी को मनाई जाएगी

हर साल लोहड़ी का त्योहार मकर संक्रांति से एक दिन पहले बड़ी धुन धाम से मनाई जाती है |

इस खास त्यौहार पर मेहंदी लगाया जाता है और हालांकि त्यौहार का मजा अधूरा रहता है |

हर त्यौहार और शादी पर लगाने के लिए सबसे स्पेशल बनाने वाली डिजाइन होते हैं |

इनमें से कोई सा भी डिजाइन को अपने लिए चुन सकते हैं |