फेशियल कराने का समय नहीं है? घर पर बनाएं ये 3 कॉफी फेस स्क्रब और पाएं ग्लोइंग त्वचा!

अगर आपके पास बिल्कुल भी फेशियल करने का समय नहीं है और आप नहीं चाहते हैं

कि बाहर जाकर फेशियल करवाएं तो आप घर पर ही कॉफी से फेस स्क्रब बना सकते हैं

और जिससे आपकी त्वचा चमकदार और मुलायम बनेंगे

इस फेस स्क्रब को बनाना भी बहुत ही आसान है  |

No1 कॉफी और चीनी स्क्रब

चेहरे में अगर गंदगी जम गई है तो आप काफी और चीनी का स्क्रब बना सकते हैं इस मिश्रण को मिक्स करें, चेहरे पर स्क्रब करें

No2  कॉफी और नारियल

दो चम्मच कॉफी पाउडर ले और कॉफी पाउडर में एक चम्मच नारियल तेल मिलाकर चेहरे को स्क्रब करें और इस स्क्रब करने के बाद 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो ले |

No3  कॉफी और शहद स्क्रब

चेहरे पर स्क्रब करें करीब 1 से 2 मिनट तक स्क्रब करने के बाद 5 से 10 मिनट के लिए ऐसे छोड़ दे |

जब समय पूरा हो जाए तो चेहरे को अपने से साफ कर ले |

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.

अस्वीकरण:-