टीवी सीरियल की मशहूर अभिनेत्री ज्योति सात फेरे  ले ली है और साथ ही अभी वह काफी सुर्खियां बटोर रही है,

सुरभि ज्योति और सुमित सूरी की शादी हो गई और वह  दोनों शादी के बंधन में भर चुके हैं,

कपल शादी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम आईडी पर डाले हैं |

और साथ ही दोनों ने इंस्टाग्राम पर डीजी की तस्वीर भी शेयर करके लिखा है शुभ विवाह 

27/10/2024 शादी की हुई है |

सुबह उन्होंने हल्दी सेरिमनी का फोटो शेयर किया थे

सुरभि ज्योति ने अपनी शादी के लिए लाल लहंगा का चुना जो की लाल रंग में वह काफी सुंदर दिख रही है |

सुरभि की पति उन्होंने अपने लिए खास दिन के लिए सफेद रंग की शेरवानी चुनी

सुरभि ज्योति की शादी बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के संग हुई है |

तो यह थी उनकी कुछ शादी और हल्दी की तस्वीर