मानसून में फ्रिज़ी बालों को कहें अलविदा, अपनाएं ये 3 असरदार DIY हेयर मास्क

मानसून के मौसम में नमी की वजह से बाल फ्रेजी हो जाता है और यह एक आम समस्या है लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है

आप घरेलू नुस्खे से और हेयर मास्क की मदद से आप अपने बाल को फिर से चमकदार और मुलायम बना सकते हैं

वालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए मार्केट में आपको कई सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे

यह घरेलू नुस्खे न केवल आपके बाल के स्वस्थ रखेंगे बल्कि आपको पैसा भी खर्च करने की जरूरत नहीं है

No1 केले, शहद और जैतून के तेल का हेयर मास्क

केले में शहद को डालें और साथ में जैतून का तेल मिले और इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और अब अपने बालों पर लगाएं,

No1 एलोवेरा, बादाम का तेल और शहद का हेयर मास्क

एलोवेरा जेल और एलोवेरा जेल बादाम का तेल ऐड करें और साथ में शहद को मिलाएं इस मास्क को बाल और स्कॉल्फ पर लगाएं

No1 नारियल का तेल, एलोवेरा जेल

गर्म नारियल तेल में एलोवेरा जेल और लैवंडर एसेंशियल ऑयल को मिलाएं और इस मास्क को स्कैल्प और बालों पर लगाएं

इसे हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपके बाल जल्दी मुलायम, चमकदार और फ्रिज फ्री हो जाएंगे |

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.

अस्वीकरण:-